Ghoshi Bageshwar Bypoll Result 2023: मिशन 2024 से पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 1-1 सीट के उपचुनाव का परिणाम NDA और 'इंडिया' गठबंधन दोनों के लिए बेहद अहम रहा. इन दो सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों की साख दांव पर रही. 'इंडिया' और NDA के बीच इन दो सीटों के उपचुनावों का रिजल्ट 1-1 का रहा. पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से बीजेपी के सिर पर जीत का सेहरा बंधवाया, वहीं यूपी में योगी ने पार्टी को निराश किया और उनका मैजिक इस सीट पर काम नहीं कर पाया. घोसी उपचुनाव में बीजेपी को सपा के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा. 


घोसी का उपचुनाव इसलिए भी खास रहा, क्योंकि यहां बीजेपी के खिलाफ सपा के उम्मीदवार का समर्थन पूरा इंडिया गठबंधन कर रहा था. सिर्फ अखिलेश यादव ही नहीं 'इंडिया' गठबंधन घोसी की परीक्षा में पास हुआ तो वहीं सीएम योगी और बीजेपी के अगुवाई वाले NDA गठबंधन को यहां से झटका लगा. सपा की इस सीट पर जीत से विपक्षी गठबंधन को आगे की रणनीति तय करने में मदद मिलेगी और बीजेपी को यूपी में अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा. 


घोसी में सपा की या INDIA की जीत?


घोसी के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों से हराया है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की जीत पर यूपी कांग्रेस ने कहा, "इस उपचुनाव में INDIA गठबंधन के प्रत्याशी की जीत इस बात का ऐलान करती है कि BJP की जनविरोधी नीतियों और नफरत के बाजार से जनता परेशान हो चुकी है. तय मानिए! 2024 में उत्तर प्रदेश की जनता ने NDA को विदा करने का मन बना लिया है."


बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की जीत
वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट के उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार दूसरे नंबर पर रहे. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के लिए यहां से झटका लगना 2024 के लिए तय की जा रही 'इंडिया' गठबंधन की रणनीति पर प्रभाव जरूर डालेगा.


बागेश्वर की जीत पर क्या बोले सीएम
बागेश्वर उपचुनाव जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और पीएम मोदी के विज़न पर मुहर लगाने के लिए मैं बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ''धन्यवाद बागेश्वर! 


बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की जीत के मायने
राजनीति विश्वलेषकों का मानना है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति के गठन, जबरन धर्मांतरण और अनियमित भर्ती परीक्षाओं पर सख्त कानून बनाने और अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई जैसे धामी सरकार के फैसलों पर ये जीत मुहर लगा रही है.


घोसी उपचुनाव की जीत पर अखिलेश
घोसी उपचुनाव में जीत पर अखिलेश यादव ने कहा, घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है. घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के नहीं बल्कि 'इंडिया गठबंधन' के प्रत्याशी को जिताया है और अब यही आनेवाले कल का भी परिणाम होगा. 


यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023 :जी-20 के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी, 8-10 सितंबर के बीच इन नेताओं से करेंगे मुलाकात