Ghulam Nabi Azad को Padma Bhushan मिलने पर बढ़ी Congres नेताओं के बीच कटुता, जानें किसने क्या कहा
Ghulam Nabi Azad News: एक तरफ जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गुलाम पर कटाक्ष किया तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के ‘जी 23’ समूह में शामिल कई नेताओं ने आजाद को बधाई दी.
![Ghulam Nabi Azad को Padma Bhushan मिलने पर बढ़ी Congres नेताओं के बीच कटुता, जानें किसने क्या कहा Ghulam Nabi Azad: Congress vs Congress over Padma honour to 'G23 leader' Ghulam Nabi Azad को Padma Bhushan मिलने पर बढ़ी Congres नेताओं के बीच कटुता, जानें किसने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/94f99e9801e364da2d8d549016af1fc0_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghulam Nabi Azad News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच कटुता पैदा हो गई है. एक तरफ जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गुलाम पर कटाक्ष किया तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के ‘जी 23’ समूह में शामिल कई नेताओं ने आजाद को बधाई दी और कहा कि उनके योगदान को स्वीकार किया गया है. हालांकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अबतक गुलाम को बधाई नहीं दी है.
जयराम रमेश ने क्या कहा था?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आजाद पर कटाक्ष किया. रमेश ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की ओर से पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार किए जाने को लेकर आजाद पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यही सही चीज थी करने के लिए. वह आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं.’’
जयराम रमेश पर बरसे पूर्व कानून मंत्री
कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने रमेश की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘पद्म भूषण को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा में मुख्य सचेतक (रमेश) का गुलाम नबी आजाद की आलोचना करना कुछ और नहीं, बल्कि इस सम्मान और इसे पाने वाले को कमतर करने का एक शर्मनाक संकेत है. इस तरह की सोच से कांग्रेस के उच्च मूल्यों वाले स्वभाव के साथ न्याय नहीं होगा.’’
सुष्मिता देव ने भी रमेश पर किया हमला
कांग्रेस की पूर्व नेता सुष्मिता देव ने भी रमेश पर प्रहार किया और हैरानगी जताते हुए सवाल किया कि क्या असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई को पद्म भूषण या पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न ने भी उन दोनों को गुलाम बना दिया.
शिवसेना ने भी साधा निशाना
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रमेश पर निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रीय सम्मान अस्वीकार करने पर किसी को आजाद बताना और स्वीकार करने पर गुलाम बताना, प्रदर्शित करता है कि राष्ट्रीय सम्मान के प्रति किसी के विचार कितने सतही हैं.
समर्थन में आए ये नेता
गुलाम के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. बधाई हो भाईजान. यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को स्वीकार करता है.’’
राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने आजाद को बधाई देते हुए कहा, ‘‘जन सेवा और संसदीय लोकतंत्र में समृद्ध योगदान के लिए गुलाब नबी आजाद को यह सम्मान मिला है जिसके वह हकदार हैं. उन्हें बहुत बधाई.’’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आजाद को बधाई दी.
आजाद, सिब्बल, शर्मा और थरूर कांग्रेस के उस ‘जी 23’ का हिस्सा हैं, जिसने साल 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय संगठन की मांग की थी. सरकार की ओर से मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की गई थी. आजाद को सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
UP Elections: पश्चिमी यूपी की जंग और तेज, घर-घर जाकर वोट मांगेंगे BJP के दिग्गज, मुजफ्फरनगर में जयंत दिखाएंगे दम
RRB-NTPC Result: प्रयागराज में छात्रों को पीटने के मामले में 6 पुलिसवाले सस्पेंड, पटना में कई कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)