Exclusive: 'राहुल गांधी की वजह से तीन दर्जन लोगों ने छोड़ी कांग्रेस', एबीपी न्यूज से बोले गुलाम नबी आजाद, जानें क्या कुछ कहा
Ghulam Nabi Azad On Rahul Gandhi: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह एक बार फिर बताई है. एबीपी न्यूज के साथ विशेष इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वजह से पार्टी छोड़ी.
![Exclusive: 'राहुल गांधी की वजह से तीन दर्जन लोगों ने छोड़ी कांग्रेस', एबीपी न्यूज से बोले गुलाम नबी आजाद, जानें क्या कुछ कहा Ghulam Nabi Azad Exclusive Interview With ABP News Says Left Congress Because Of Rahul Gandhi Exclusive: 'राहुल गांधी की वजह से तीन दर्जन लोगों ने छोड़ी कांग्रेस', एबीपी न्यूज से बोले गुलाम नबी आजाद, जानें क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/91efed5656e312ec84890f0563afcee51680958187909330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghulam Nabi Azad Exclusive Interview: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DAP) नेता गुलाम नबी आजाद ने एबीपी न्यूज के साथ विशेष इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़ी. आजाद ने कहा कि उन्होंने ही नहीं, बल्कि तीन दर्जन लोगों ने राहुल की वजह से कांग्रेस छोड़ी.
आजाद ने कहा, ''सबको मालूम है कि सिर्फ मैं नहीं, तकरीबन तीन दर्जन के करीब यंग, ओल्ड, उसमें 90 फीसदी तो यंग ही हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी है उनकी (राहुल गांधी) वजह से.''
'राहुल गांधी खुद ही कंट्रोवर्सी पैदा करते हैं'
राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने और उनका मकान वापस लिए जाने में हुई कथित जल्दबाजी के सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''जल्दबाजी तो हुई है.'' उन्होंने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि राहुल गांधी जी हर वक्त खुद ही कंट्रोवर्सी पैदा करते हैं हर जगह. बाहर जाएं तो कंट्रोवर्सी, यहां जाएं तो कंट्रोवर्सी, ये उनका कसूर है. एक ही एजेंडा पर नौ-नौ साल रहते हैं, हिंदुस्तान में और भी बड़ी प्रॉब्लम हैं, उनके बारे में चर्चाएं नहीं करते.''
आजाद ने कहा कि यह एक साइड है लेकिन दूसरी साइड है कि बीजेपी ने भी बड़ी जल्दी-जल्दी की, डिसमेंबर करने के लिए, मकान लेने के लिए.'' उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए. मैंने अगर कुछ बताया है तो वो टिप ऑफ द आइसबर्ग है राहुल गांधी के बारे में और दूसरा जो है.. पूरा आइसबर्ग कभी बताऊंगा नहीं.
राहुल गांधी से नफरत के सवाल पर यह बोले आजाद
राहुल गांधी से नफरत क्यों है आपको? यह पूछे जाने पर डीएपी नेता ने कहा, ''बात नफरत की नहीं है, मैंने हजार बार बताया है कि मैं चाहता हूं वो स्वस्थ्य रहें, वो राजनीति में सफल राजनेता रहें.. उसमें तो चुना ही था हमने, मैं भी उसमें था नेता चुनने के लिए, लेकिन अगर दुनिया सुनेगी कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया तो दंग रह जाएगी.''
आजाद ने हालांकि इस्तीफे की कहानी सुनाने से मना किया. उन्होंने कहा कि कुछ चीजें, कुछ सलीका, कुछ कल्चर, कुछ बातें अंदर की होती हैं वो नहीं कहनी चाहिए, वो इंसान का कैरेक्टर दर्शाती हैं.
आजाद ने कहा कि वह वही बताएंगे जो उन्होंने किताब में लिखा है. उन्होंने कहा कि अगर किताब में लिखा है और फिर न बताऊं तो मुजरिम हूं. उन्होंने कहा कि किताब सोच-समझकर लिखी है और जो नहीं कहना है वो सोच-समझकर नहीं कहा है.
'असल कांग्रेसी मेरे खिलाफ नहीं बोलता'
जब पूछा गया कि कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि आवास बचाने के लिए उन्होंने (आजाद) पलटी मारी है तो गुलाम नबी ने कहा, ''इनमें से जितने भी कांग्रेसी नेता हैं, उनको बताओ कि देश के लिए मच्छर ने भी उनको काटा है कि नहीं. मुझे एक बताइए. ये गुलाम नबी आजाद है.'' उन्होंने कहा, ''इसीलिए तो आज एआईसीसी में वो है जो क्लर्की से आया है, जो ओएसडी से आया है, कांग्रेस ऑरिजनल क्यों नहीं मेरे खिलाफ बोलता जो 70 या 80 के दशक का है. क्यों नहीं बोलता है क्योंकि वो हमारी हिस्ट्री जानता है.'' इसके अलावा भी गुलाम नबी आजाद ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई बातें कहीं.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Tweet: ‘चलिए फिर हम कोर्ट में मिलेंगे’, राहुल गांधी के अडानी वाले ट्वीट पर सीएम सरमा का पटलवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)