NPR पर आजाद ने बीजेपी घेरा, कहा- 50-60 करोड़ लोगों को नहीं मालूम माता-पिता की जन्मतिथि
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दों में उलझा रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र सरकार पर एनआरसी और एनपीआर को लेकर सोमवार को हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में मौजूद 50 से 60 करोड़ लोगों को अपने माता-पिता की जन्म तारीख भी मालूम नहीं होगी.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैंने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मिलकर नियम 267 के तहत नोटिस दिया था. इस नोटिस के जरिए केंद्र सरकार से देश भर में चल रहे प्रदर्शनों को लेकर चर्चा की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा करने से मना कर दिया.
गुलाम नबी आजाद ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि "जब से नागरिकता (संशोधन) विधेयक एक अधिनियम बना, सरकार ने अलग-अलग अवसरों पर कहा कि इसके बाद एनपीआर और उसके बाद एनआरसी आएगा. उन्होंने कहा कि एनपीआर पहले बना था लेकिन उसमें सिर्फ समान्य सवाल पूछे गए थे. वहीं बीजेपी सरकार एनपीआर को हिंदू और मुस्लिम के नजरिए से बनाना चाहती है. बीजेपी एनपीआर को गलत तरीके से पेश कर रही है.
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि हिंदू और मुस्लिम की पहचान का एनपीआर से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस देश में 50-60 करोड़ लोग ऐसे हैं जो अपने माता-पिता के जन्म की तारीख नहीं जानते होंगे. बीजेपी सरकार लोगों को इन सभी चीजों में घसीट रही है क्योंकि उन्होंने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी का AAP और कांग्रेस पर वार, कहा- शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग है
CAA प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों पर यूपी पुलिस सख्त, 4 दिनों में PFI से जुडे़ 108 लोग एरेस्ट