Ghulam Nabi Azad Hindu Remarks: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कहा था कि ज्यादातर मुसलमान हिंदू धर्म से ही कन्वर्ट हुए हैं. उनकी इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने इसका स्वागत किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि आजाद का बयान एक संकेत हैं और हिंदुत्व संगठनों के रुख के अनुरूप है. उन्होंने कहा, “गुलाम नबी आजाद का बयान एक अनुकूल संकेत है क्योंकि बजरंग दल भी लंबे समय से कहता रहा है कि देश में मुस्लिम और ईसाई हिंदू धर्म से परिवर्तित हो गए हैं.”
विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा?
वहीं, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के केंद्रीय संगठन महासचिव विनायकराव देशपांडे ने कहा, "मैं गुलाम नबी आज़ाद के उस बयान का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और कश्मीरी मुसलमान हिंदू थे." गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा कि ज्यादातर भारतीय मुसलमान हिंदू धर्म से कन्वर्ट हुए हैं और इसका उदाहरण कश्मीर घाटी में पाया जा सकता है.
क्या बोली एआईएमआईएम?
वहीं, इस मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेता वारिस पठान ने मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “मुझे नहीं पता कि गुलाम नबी आजाद को इस्लाम के बारे में कितना पता है लेकिन मैं करोड़ों मुसलमानों की तरफ से कह सकता हूं कि हम सभी हजरत आदम के बच्चे हैं.”
गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा था?
आजाद ने कहा, "कुछ बीजेपी नेता कर रहे हैं कि कुछ मुसलमान बाहर से आए हैं और कुछ नहीं. कोई भी बाहर या अंदर से नहीं आया है. इस्लाम सिर्फ 1,500 साल पहले वजूद में आया था. हिंदू धर्म बहुत पुराना है. उनमें से लगभग 10-20 मुसलमान हैं. कुछ बाहर से आए होंगे लेकिन कुछ मुगल सेना में थे.''
‘600 साल पहले मुसलमान कश्मीरी पंडित थे’
उन्होंने कहा, "भारत में अन्य सभी मुसलमानों ने हिंदू धर्म छोड़ दिया. इसका एक उदाहरण कश्मीर में पाया जा सकता है. 600 साल पहले कश्मीर में मुसलमान कौन थे? सभी कश्मीरी पंडित थे. उन्होंने इस्लाम अपना लिया. सभी इसी धर्म में पैदा हुए हैं."
आजाद ने आगे कहा, "उन सभी ने भारत को अपना घर बनाया है. यह हमारा घर है. हम बाहर से नहीं आए हैं. हम इसी मिट्टी पर पैदा हुए हैं और इसी में फना हो जाएंगे.''
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: ‘भारत में सभी हिंदू पैदा हुए’, गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- हो सकता है कि...