Ghulam Nabi Azad On BJP: गुलाम नबी नाजाद ने बीजेपी को प्रचार करने में बताया 'हीरो', अपनी पार्टी पर कसा तंज, जानें क्या कुछ कहा
Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रचार में ‘हीरो’ है जबकि उनके नेतृत्व वाली सरकार इस मोर्चे पर ‘जीरो’ थी.
Ghulam Nabi Azad On BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि बीजेपी सरकार प्रचार में ‘‘हीरो’’ है, जबकि उनकी पार्टी और उसके नेतृत्व वाली सरकार उस मोर्चे पर ‘‘जीरो’’ थी क्योंकि वे अपने काम और उपलब्धियों का ‘‘प्रचार करने में विफल’’ थे.
आजाद यहां ‘लोकमत टाइम्स एक्सीलेंस इन हेल्थकेयर अवॉर्ड्स 2021’ कार्यक्रम में बोल रहे थे. आजाद ने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में उनके 42 साल, तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उन्हें ‘‘काम करने का संतोष’’ मिला. उन्होंने कहा कि उस दौरान उन्होंने लोगों के लिए कई नवाचार शुरू किये और कई नए कल्याणकारी विचारों को लागू किया.
मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था- आजाद
आजाद ने याद किया कि जब उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय आवंटित करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि इस पर सिंह ने कहा था कि उनके जैसे अनुभवी नेता के लिए मंत्रालय बहुत छोटा है. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मैं भाग्यशाली था क्योंकि मुझे स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. मैंने तत्कालीन प्रधानमंत्री से कहा था कि मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं, स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करना चाहता हूं और अपने विचारों को अमल में लाना चाहता हूं.’’
मंच पर मौजूद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए आजाद ने कहा, ‘‘उनकी सरकार प्रचार में हीरो है, लेकिन हम प्रचार में जीरो थे. पूरी तरह से शून्य. यह अच्छा है, मैं उनकी सराहना करता हूं और मैं खुद को, अपनी सरकार और अपनी पार्टी को दोषी ठहराता हूं कि हमने जो कुछ भी किया, हम उसका प्रचार नहीं कर सके.’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत और दुनिया को सबसे बुनियादी चीज जिस पर काम करना चाहिए वह है स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया
लोकमत मीडिया समूह के संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष विजय दर्डा ने महामारी के दौरान स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में लोगों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. दर्डा ने आजाद की मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में सुधार के लिए सराहना की. फडणवीस और महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को आजाद के हाथों ‘कोविड महामारी के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा' की श्रेणी में ‘एक्सीलेंस इन हेल्थकेयर अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें.
Punjab Congress: Navjot Sidhu पर कार्रवाई तय, 6 मई को होगी कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक