Ghulam Nabi Azad On Congress: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर जवाब दिया है. उन्होंने शुक्रवार (30 दिसंबर) को कहा कि यह सच नहीं है सिर्फ कांग्रेस के नेताओं की तरफ से इस तरह की अफवाह फैलाई गई है. 


गुलाम नबी आजाद ने दो ट्वीट कर इसको खारिज किया, उन्होंने लिखा, ''कांग्रेस पार्टी में मेरे फिर से शामिल होने के बारे में एएनआई की स्टोरी को देखकर मैं स्तब्ध हूं. दुर्भाग्य से इस तरह की कहानियां कांग्रेस पार्टी के नेताओं का एक वर्ग कहानी गढ़ रहे हैं. ऐसे करके मेरे नेताओं और सर्मथकों का मनोबल गिराया जा रहा है.'' आजाद ने एक और ट्वीट किया, ''कांग्रेस और उसके नेतृत्व के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं है, लेकिन मेरा अनुरोध है कि ऐसे करने वाले को रोके.''


गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा? 
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैंने कभी किसी कांग्रेस नेता से बात नहीं की और न ही किसी ने मुझे फोन किया. इसलिए मुझे हैरानी है कि मीडिया में इस तरह की खबरें क्यों डाली जाती हैं. आजाद ने कहा कि ये प्रयास कांग्रेस नेताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के भीतर अनिश्चितता की भावना पैदा करने और उन्हें हतोत्साहित करने के लिए किए गए थे. उन्होंने कहा, 'जो भी हो, हम और मजबूत होकर उभरेंगे।' यह 






क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगें? 
पूछे जाने पर कि क्या वह अगले महीने जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे, गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है. मेरे पास अपने ही बहुत काम हैं. 


क्या दावा किया?


न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया था कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. इसको लेकर उनकी पार्टी नेताओं के साथ बात चल रही है. वो जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. इस पर ही आजाद ने यह जवाब दिया है. 


ये भी पढ़ें- 


जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए 'किंगमेकर' बन जाएंगे क्या अब गुलाम नबी आज़ाद?