Democratic Progressive Azad Party: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) चीफ गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेता हाजी अब्दुल रशीद पर कार्रवाई की है. उन्होंने सोपोर के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल रशीद को पार्टी से निष्कासित करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी. 


पूर्व विधायक हाजी अब्दुल को पार्टी से निकाले जाने को लेकर डीपीएपी ने नोटिस जारी किया है. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने नोटिस में अब्दुल रशीद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात कही है. 






सलमान सोज का गुलाम नबी आजाद पर निशाना


वहीं, पूर्व विधायक अब्दुल रशीद को पार्टी ने निकाले जाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा. सोज ने एक ट्वीट में कहा, "गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी से सोपोर के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल रशीद को पार्टी से बाहर कर दिया. ऐसा लगता है जैसे हर कोई आजाद पार्टी से आजादी मांग रहा है."