Ghulam Nabi Azad On Mamata Banerjee: डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शनिवार (11 फरवरी) को पश्चिम बंगाला के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की है. 


गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''कोलकाता देश के सबसे साफ शहरों में है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नगर पालिका  को जाता है. मैं बनर्जी को बधाई देना चाहता हूं.'' उन्होंने बताया कि वो कोलकाता में पिछले 45 सालों से आ रहे हैं. पहले यह शहर देश की सबसे गंदी जगहों में से एक था. आज सब कुछ बदल गया.  


गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा? 


आजाद ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में सबसे अनुशासित ट्रैफिक सिस्टम कोलकाता में है. इस समय यहां का देश में सबसे अच्छा स्वास्थ्य ढांचा है. इसके लिए सीएम ममता बनर्जी की तारीफ की जानी चाहिए. साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी सराहा. उन्होंने बताया कि मैंने डॉक्टरों से बात कर स्वास्थ्य ढांचे को लेकर टिप्पणी की है. 


क्यों अहम माना जा रहा है? 


कांग्रेस छोड़ डीएपी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद आए दिन कांग्रेस पर तंज कसते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस नेता भी उन पर निशाना साधते हैं. इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता 2024 के चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आजाद की बनर्जी की तारीफ करने को अहम माना जा रहा है,


बता दें कि आजाद ने कांग्रेस छोड़ते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था. हाल ही में चर्चा शुरू हो गई थी कि वो कांग्रेस में फिर से वापसी कर सकते हैं, लेकिन आजाद ने इन संभावनाओं को नकारते हुए कहा था कि अफवाह फैलाई जा रही है. 


ये भी पढ़ें-  Tripura Election 2023: 'केरल में कुश्ती, त्रिपुरा में दोस्ती', पीएम मोदी का कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पर तंज