1. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. पीएम का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो गांव से थे, कुछ भी नहीं थे, बर्तन मांजते थे, चाय बेचते थे. सियासी तौर पर हम उनके खिलाफ हैं, लेकिन कम से कम जो अपनी असलियत है उसको नहीं छिपाते. जो आदमी अपनी असलियत छुपाता है वह आरज़ी दुनिया में रहता है. आदमी को फख्र होना चाहिए. https://bit.ly/3aXBYl0




2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेरठ की किसान महापंचायत में बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लाल किले का पूरा कांड बीजेपी की सरकार ने कराया और जिन्होंने झंडे फहराए वो इनके अपने कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि हमने शुरू से ही इस आंदोलन में हिस्सा लिया. ये तीनों कानून किसानों के डेथ वारंट हैं. https://bit.ly/3r59wmN




3. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों में संशोधन के सवाल पर कहा है कि हमें संशोधन नहीं चाहिए, कानून खत्म होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने शामली की महापंचायत में किसानों से कहा कि वो अपने ट्रैक्टरों में तेल भरवा कर रखें, कभी भी दिल्ली की कॉल आ सकती है. https://bit.ly/3kvwAIY




4. पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में आरोपों से घिरे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि मैं भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं. बंजारा समाज की लड़की ने पिछले दिनों आत्महत्या की, उसको लेकर बहुत राजनीती हुई. मैं चाहता हूं, इस मामले की निष्पक्ष जांच हो. https://bit.ly/3uEhPIm




5. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों को राजनीति से जुड़ना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार बोलने की आजादी नहीं देती है. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में राहुल गांधी ने कहा, "जब मैं रात में सोने जाता हूं तो मुझे सिर्फ 30 सेकेंड में नींद आ जाती है, क्योंकि मुझे मिस्टर मोदी से डर नहीं लगता." https://bit.ly/3kxAW2s




Amitabh Bachchan Health Update: अपने घर में ही आराम कर रहे हैं अमिताभ बच्चन, चिंता की कोई बात नहीं https://bit.ly/3dY1k43




अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.