Ghulam Nabi Azad Resigns: 'उन्हें पार्टी में प्यार और इज्जत नहीं मिल रही थी', गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने पर ऐसे आए राजनेताओं के रिएक्शन
Ghulam Nabi Azad Resigns: कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ चुके नेता गुलाम नबी आजाद को लेकर पूरे देश के सियासी हलकों में हलचल मची है. राजनैतिक पार्टियों के नेता इस पर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं.
Ghulam Nabi Azad Resigns: आज देश की सियासी हलकों में कांग्रेस पार्टी के वफादार रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के पार्टी छोड़ने को लेकर बातें हो रही है. कांग्रेस (Congress) के इस अहम नेता के इस फैसले को लेकर देश की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेशनल कांफ्रेस के चीफ फारूख अब्दुल्ला ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें पार्टी में प्यार और इज्जत नहीं मिल रही थी. उधर दूसरी तरफ कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश, बीजेपी नेता सहित देश के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नहीं मिल रहा था पहले जैसा प्यार
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) चीफ फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah ) ने कांग्रेस के अनुभवी नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी के इस्तीफे पर कहा कि उन्हें पार्टी में पहले जैसी इज्जत और प्यार नहीं मिल रहा होगा. फारूक अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "इज्जत नहीं मिल रहा होगा, पहले उस पर प्यार बरसा था. 32 नेताओं ने पत्र लिखे तो कांग्रेस हैरान रह गई. लेकिन ऐसा पहले भी हुआ है, कांग्रेस और मजबूत हुई. देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत है."
J&K | Must not be getting respect, love showered upon him earlier. Congress was taken aback when 32 leaders wrote letter. But it's happened before, Congress came back stronger. Country needs strong opposition: National Conference chief, Farooq Abdullah on GN Azad's resignation pic.twitter.com/8VuK4baB5J
— ANI (@ANI) August 26, 2022
कांग्रेस के सीनियर नेता बताया अफसोसजनक
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने को अफसोसजनक करार दिया है. उन्होंने कहा, " ऐसे वक्त में जब हम ध्रुवीकरण , मंहगाई बेरोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को हम कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन इस वक्त गुलाम नबी जैसे वरिष्ठ नेता ने साथ छोड़ दिया. ये अफसोसजनक है." कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने एक ट्वीट भी रीट्वीट किया है. उसमें लिखा है, "कांग्रेस में "आजाद" थे ,अब किसके "गुलाम"?"
कांग्रेस में "आजाद" थे ,अब किसके "गुलाम"?@Jairam_Ramesh @avinashpandeinc @Pawankhera
— Sukhdeo Bhagat (@sukhdeobhagat) August 26, 2022
बीजेपी नेता बिश्नोई ने किया बीजेपी में स्वागत
बीजेपी (BJP) नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने गुलाम नबी के इस्तीफे पर कहा कि उनका बीजेपी में स्वागत है. कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया,"यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस आत्म-विनाश, आत्मघाती मोड में है. मेरा सुझाव है कि राहुल गांधी अपने अहंकार को अलग रखें....गुलाम नबी आजाद का भाजपा में स्वागत है. पार्टी मुझसे पूछे तो मैं उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए मना सकता हूं."
It won't be wrong to say that Congress is in self-destruction, suicidal mode. I suggest Rahul Gandhi sets aside his ego....Ghulam Nabi Azad is welcome in BJP. If the party asks me, then I can persuade him to join the party: Kuldeep Bishnoi, BJP leader pic.twitter.com/SoGcwve2bn
— ANI (@ANI) August 26, 2022
कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर देश भर के नेता लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Ghulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा