‘जम्मू-कश्मीर में नेतृत्व संकट का सामना कर रही कांग्रेस’, गुलाम नबी आजाद की पार्टी का दावा
Democratic Azad Party On Congress: गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने कांग्रेस पर झूठे दावे करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में नेतृत्व संकट का सामना कर रही है.

Ghulam Nabi Azad On Congress: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कुछ ही दिनों में जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाली है. उससे पहले घाटी में जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस आमने सामने नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में उनकी पार्टी ने कांग्रेस पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी राज्य में नेतृत्व संकट से जूझ रही है.
डीएपी का ये बयान उस वक्त आया है जब पार्टी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इस मामले पर पार्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि डीएपी छोड़ने के बाद केवल कुछ ही लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उनका "कोई अस्तित्व नहीं" है. इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद सहित तीन प्रमुख नेता कांग्रेस के पाले में लौट आए थे.
क्या कहा डीएपी ने?
इस मामले पर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के महासचिव आरएस चिब ने कहा है कि कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है कि डीएपी के सैकड़ों नेता फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. डीएपी के महासचिव आरएस चिब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हताशा के कारण दुष्प्रचार किया जा रहा है, जो न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि जम्मू-कश्मीर में भी नेतृत्व संकट का सामना कर रही है.
कांग्रेस क्या बोली?
तो वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष वकार रसूल वानी ने मंगवार को कहा था कि सभी 60 कार्यकर्ताओं में से लगभग 70 से 80 प्रतिशत कार्यकर्ता, जो किसी प्रभाव के तहत नव गठित पार्टी में चले गए थे, अब कांग्रेस में वापस आ गए हैं. सभी नवगठित पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के महासचिव खटाना और उनके बेटे ने 10 जनवरी को ही डीएपी से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें: जयराम रमेश का ये ट्वीट बढ़ा सकता है गुलाम नबी आजाद की टेंशन, जानें क्या है कांग्रेस का दावा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

