(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir: 'सत्ता में आए तो बेरोजगारी से निपटने के लिए...', जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर क्या कुछ बोले गुलाम नबी आजाद
Ghulam Nabi Azad News: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने पुलवामा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकल लेवल पर रोजगार पैदा करना होगा.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सत्ता में आने पर बेरोजगारी से निपटने के लिए पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि अगर उनकी पार्टी डीपीएपी केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में आती है, तो वह बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे से निपटने के लिए टूरिज्म सेक्टर को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
पूर्व कांग्रेस नेता आजाद रविवार (27 अगस्त) को पुलवामा जिले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) की एक रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण रामबन और बनिहाल के बीच राजमार्ग नाकेबंदी की समस्या का समाधान करेंगे.
"अपने जिले में रोजगार पैदा करेंगे"
उन्होंने कहा कि युवाओं को पर्यटन स्थलों पर होटल व्यवसायी, रेस्तरां और अन्य सेवा देने वाला बनना चाहिए. 'पोनीवाला' स्थानीय होना चाहिए और मजदूर भी स्थानीय होना चाहिए. युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे जिले में जाने की भी जरूरत नहीं होनी चाहिए. सब अपने जिले में रोजगार पैदा करेंगे. एक-दूसरे के जिले में जाकर काम नहीं करना पड़ेगा.
गुलाम नबी आजाद ने और क्या कहा?
आजाद ने कहा कि यहां विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए दो मुख्य चीजों की जरूरत है, सड़क कनेक्टिविटी और बिजली. चाहे वह शादीमर्ग हो या गुलशनमर्ग, हमें इसे गुलमर्ग जैसा बनाना होगा ताकि दुनिया भर से लोग आएं. हमारे फलों के परिवहन के लिए, रामबन से बनिहाल तक का रास्ता एक समस्या बन गया है.
कांग्रेस छोड़ बनाई थी अपनी पार्टी
उन्होंने आगे कहा कि 20 किलोमीटर का ये हिस्सा साल में लगभग छह महीने बंद रहता है, जिसके कारण हमारा फल काजीगुंड तक पहुंच जाता है और वहीं सड़ जाता है. गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने बीते साल कांग्रेस छोड़कर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम अपने नए राजनीतिक दल का गठन किया था.
ये भी पढ़ें-