Ghulam Nabi Azad: नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी, बीजेपी से गठबंधन करने के सवाल पर दिया यह जवाब
Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद पहली बार गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से रूबरू हुए और नई पार्टी बनाने की बात कही. बीजेपी से गठबंधन करेंगे या नहीं, इस बारे में भी उन्होंने जवाब दिया.
![Ghulam Nabi Azad: नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी, बीजेपी से गठबंधन करने के सवाल पर दिया यह जवाब Ghulam Nabi Azad to form new Political Party Also Replies on question of Coalition with BJP ANN Ghulam Nabi Azad: नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी, बीजेपी से गठबंधन करने के सवाल पर दिया यह जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/97d14240200be25fcd490a3bb02a22c71661767696326488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghulam Nabi Azad to form New Political Party: कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे चुके गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने एक नई राष्ट्रीय पार्टी (Political Party) बनाने की बात कही है. एबीपी न्यूज (ABP News) से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी में विचारधारा वही रहेगी लेकिन घर नया होगा. आजाद ने कहा, ''कांग्रेस से तंग आ कर लोग दूसरी पार्टियों में जा रहे थे, उन्हें रोकने के लिए नई पार्टी बना रहा हूं. कहीं और क्यों जाना! विचारधारा वही रहेगी, नया घर बनाएंगे.''
आजाद ने कहा, ''राष्ट्रीय पार्टी गठित करने के लिए उन्हें देश भर से फोन आ रहे हैं. मेरी विचाराधारा नहीं बदली. जिन्हें लगता है कि कांग्रेस का कुछ होने वाला नहीं है, वो एक विकल्प चाहते हैं लेकिन अभी उसमें समय है.''
पार्टी बनाने की यह वजह भी बताई
आजाद ने कहा, ''जम्मू कश्मीर कांग्रेस के जिला स्तर के 99% नेता और विधायक स्तर के 80% मेरे साथ आ गए हैं. ये कांग्रेस छोड़ना चाहते थे. उन्हें विकल्प देने के लिए पार्टी बनाने का फैसला किया. कांग्रेस ने लोग जोड़ने वालों को नहीं, भागने वालों को हर जगह संगठन में रखा हुआ है.''
बीजेपी से गठबंधन करेंगे या नहीं?
आजाद ने फिलहाल बीजेपी से गठबंधन करने से इनकार किया है. इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर की राजनीति का हवाला दिया. आजाद ने कहा, ''कांग्रेस में अनपढ़ों की जमात है. जिसको जम्मू कश्मीर की थोड़ी भी जानकारी है, उसे पता होगा कि मैं बीजेपी का एक वोट नहीं बढ़ा सकता, न ही बीजेपी मेरा एक वोट बढ़ा सकती है.'' चुनाव बाद बीजेपी से गठबंधन के सवाल को आजाद ने टाल दिया.
इसके अलावा आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव की बैठक में सोनिया गांधी शामिल हुईं, इसका मतलब वह बीमार नहीं हैं. दरअसल, कांग्रेस ने यह आरोप लगाया गया था कि गुलाम नबी आजाद ऐसे समय में पार्टी छोड़कर जा रहे हैं जब सोनिया गांधी बीमार हैं.
गुलाम नबी ने राहुल गांधी पर साधा जमकर निशाना
गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें कंपाउंडर करार दिया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत है, उसके लिए जो डॉक्टर है वो असल में कंपाउंडर है. जरूरत सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की है.'' आजाद ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर मोदी का सपना 'कांग्रेस मुक्त भारत' को पूरा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''भाषण के बाद जो मोदी से गले मिलते हैं, वो उनसे मिले हैं या मैं?'' गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जयराम रमेश अपना डीएनए चेक कराएं कि वह किस पार्टी से हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम रमेश उन्हें मुस्लिम केंद्रित मुद्दों पर बोलने से मना करते थे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)