Congress Crisis: कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने मांग की है कि जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई जाए. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले कांगेस के एक और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने भी आज यही मांग की. बता दें कि गुलाम नबी आजाद और कपिल सिबल्ल G-23 के उन नेताओं में शामिल रहे हैं जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव कराए जाने की मांग की थी.


वहीं आज कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारी पार्टी में आज अध्यक्ष नहीं है. नहीं पता कौन फैसले करता है? हम जानते भी हैं और नहीं भी जानते हैं. हम ऐसी परिस्थिति में क्यों हैं इसके लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जाए ताकि  अंदर खुल कर बात हो जो सार्वजनिक रूप से नहीं हो सकती. इतना ही नहीं, सिब्बल ने हाईकमान से कई सवाल भी पूछे. हाल के दिनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में जाने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल किया कि ऐसा क्यों हो रहा है?


इतना ही नहीं, सिब्बल ने हाईकमान से कई सवाल भी पूछे. हाल के दिनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में जाने वाले नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल किया कि ऐसा क्यों हो रहा है? हम उन लोगों में से नहीं हैं जो अपनी विचारधारा को छोड़कर चले गए. जो लोग इनके खास थे वो छोड़कर चले गए और जो लोग नहीं हैं, वो अभी भी पार्टी के साथ हैं. इस बारे में सोचना चाहिए कि कांग्रेस को किस तरह से मजबूत करें. जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए हैं उनसे अपील है कि वो लोग वापस आएं.


कपिल सिब्बल ने कहा कि संसद जब चलती है तो कई मुद्दों पर चर्चा होती है, मुद्दें तभी उठेंगे जब विपक्ष मज़बूत होगा और विपक्ष तभी मज़बूत होगा जब कांग्रेस मज़बूत होगी, अगर ये सब नहीं होगा तो सवाल कैसे पूछा जाएगा. कांग्रेस का नुकसान होना मतलब देश का नुकसान होना है.


Luizinho Faleiro Joins TMC: टीएमसी में शामिल हुए गोवा के पूर्व CM लुईजिन्हो फलेरियो, हाल ही में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा


Punjab News: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में बिजली बिल माफी का किया एलान, इन्हें मिलेगा फायदा