नई दिल्ली: अमेरिका की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी गिलियड साइंसेज की तरफ से भेजी गई रेमडेसिविर की 25,000 खुराक की तीसरी खेप भारत पहुंच चुकी है. अमेरिका में भारतीय राजदूत, तरनजीत सिंह संधू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
तरनजीत सिंह संधू ने यह भी बताया कि भारत में अब तक कुल 1,80,000 खुराक पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मदद जारी रहेगी. उन्होंने गिलियड साइंसेज को धन्यवाद कहा.
इससे पहले अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि बाइडेन प्रशासन भारत की मदद करने के लिए कृत संकल्पित है क्योंकि भारत का कल्याण अमेरिका के लिए अहम है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार (26 अप्रैल) को पीएम मोदी से मदद की पेशकश करने के लिए बात की थी और 30 अप्रैल तक यूएसए की मिलिट्री और नागरिक जमीन पर राहत कार्यों में जुटे थे.
बता दें कि बाइडन-हैरिस प्रशासन ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत के लिए 10 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा की है. पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 सहायता से लदे छह विमान अमेरिका से भारत पहुंचे हैं.
4,01,078 नए मामले आए सामने
देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.