कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार बीजेपी के निशाने पर हैं. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनकी तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से की है. गिरिराज सिंह ने कहा, अभी तक पूरी दुनिया में एक तानाशाह किम जोंग था लेकिन अब ममता बनर्जी दूसरी तानाशाह बन गईं हैं. 


गिरिराज सिंह ने कहा, बंगाल में ममता बनर्जी तानाशाह के रूप में हैं. ममता बनर्जी की सरकार गुंडों के सरगना वाली सरकार है. राज्य में जो अपराधी हैं, वे TMC के कार्यकर्त्ता हैं. महिला होकर भी ममता बनर्जी को शर्म नहीं आती है. 


ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरा

इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को कोलकाता रेप केस को लेकर बंगाल बंद बुलाया. इसे लेकर ममता बनर्जी बीजेपी पर भड़क गईं. ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में आग लगाने की कोशिश की तो सब जगह आग लगेगी. उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को लग रहा है कि ये बांग्लादेश है. मुझे बांग्लादेश पसंद है, वहां के लोग हमारी तरह बात करते हैं. बांग्लादेश और बंगाल की संस्कृति एक है, लेकिन ये याद रखिएगा बांग्लादेश एक अलग देश है और भारत एक अलग देश. मोदी बाबू आप अपनी पार्टी को कहकर जो आग लगवा रहे हैं. याद रखिएगा अगर बंगाल में आग लगाएंगे तो असम भी चुप नहीं बैठेगा. पूर्वोत्तर राज्य भी नहीं थमेंगे. ना उत्तर प्रदेश, ना बिहार और नही ओडिशा थमेगा. दिल्ली भी शांत नहीं बैठेगा. आपकी कुर्सी हिला कर रख देंगे.

ममता बनर्जी ने की डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील


ममता बनर्जी ने कहा,  मैं प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स से गुजारिश करती हूं कि वे काम पर लौट आएं. हम लोग उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे. बीजेपी एआई के जरिए बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम में लिप्ट है, जिसकी वजह से सामाजिक अव्यवस्था फैल रही है. बीजेपी के बंद का उद्देश्य बंगाल को बदनाम करना है. वह आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रही है. 

डॉक्टरों ने ठुकराई ममता की मांग

पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील को बुधवार को खारिज कर दिया. राज्य के जूनियर डॉक्टर महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में पिछले 20 दिनों से काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक सदस्य ने कहा कि जब तक आरजी कर अस्पताल की पीड़िता महिला डॉक्टर को न्याय मिलने समेत उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे.