नई दिल्ली: भारत बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर का भी कई मौकों पर जिक्र करते हुए कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं. बीजेपी से माफी नहीं मांगूगा. कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के तेज तर्रार नेता गिरिराज सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि सरनेम उधार लेने से कोई गांधी नहीं हो जाता. यही नहीं एक बार फिर गिरिराज ने सावरकर को सच्चा देशभक्त करार दिया है.
गौरतलब है कि शनिवार को कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कई दफा सावरकर का जिक्र किया. जिससे बीजेपी में काफी नाराजगी है.
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया. ट्वीट कर गिरिराज ने कहा वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता. देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए. वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा. यही नहीं गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर तीनों नेताओं की पहचान भी पूछी. लिखा....यह तीनों कौन है ?? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?? गिरिराज सिंह के ट्वीट के बाद कांग्रेस समर्थित तमाम यूजर्स उनके ट्वीट पर कमेंट करने लगे.
बता दें कि बीजेपी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है. मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा. राहुल ने कहा, ''हकीकत में देश की GDP 2.5 फीसदी है. मोदी सरकार झूठ बोल रही है. मोदी ने उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया और जनता से पैदा छीन लिया. उन्होंने कहा कि हमारे देश को कमजोर किया जा रहा है और देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जा रहा है.''
यह भी पढ़ें-
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में CAB को लेकर प्रदर्शन जारी, सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित