नई दिल्ली: किसान बिल पर हो रहे विपक्ष के हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बड़ा पलटवार किया है. विरोध करने वालों को गिरिराज सिंह ने अर्बन नक्सल कहा. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को तानाशाह कहा तो गिरिराज ने ममता सरकार किंम जोंग उन की सरकार कह दिया.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ममता बनर्जी तो किम जोंग उन की भूमिका में बंगाल में राज कर रही हैं. उनके मुंह से ये शोभा नहीं देता. अगर कोई कानून नहीं माने तो उन्हें क्या कहा जाएगा. नक्सल भी कानून नहीं मानते. ये अर्बन नक्सलवाद का नया चरित्र देखने को मिल रहा है. मैं समझता हूं लोकतंत्र में इसका स्थान नहीं है. अगर सभापति महोदय ने आपका कार्रवाई की है और निकलने के लिए कहा है तो आपको निकलना चाहिए. अगर नहीं निकल रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप राज्यसभा को ग्रैब (हथियाना) चाह रहे हैं.”


ममता बनर्जी ने क्या कहा?


ममता बनर्जी ने कहा, “किसानों के हितों की रक्षा के लिए लड़ने वाले 8 सांसदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है. इस निरंकुश सरकार की मानसिकता को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक मानदंडों और सिद्धांतों का सम्मान नहीं करता है. हम संसद में और सड़कों पर इस फासीवादी सरकार से लड़ेंगे.”


नीतीश कुमार ने किसान बिल का किया समर्थन


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसान बिल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तो 2006 में ही एपीएमसी एक्ट को समाप्त कर दिया था. उस समय जब हम लोगों ने विधानसभा में ये फैसला किया था तो विरोधी औऱ आरजेडी के लोग खूब हंगामा कर रहे थे. हमने उनसे बैठकर पूरी बात सुनने की अपील की. लेकिन अंत में वो वहां से भाग गए. बाद में जब ये पारित हो गया तो इससे किसानों को लाभ हुआ. अब ये काम पूरे देश में हो रहा है. किसान पूरे देश में जहां चाहे अपना सामान बेच सकता है. किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी.


राज्यसभा में सांसदों के व्यवहार से सभापति खफा, संजय सिंह- डेरेक ओ ब्रायन समेत आठ सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड