Kapil Sibal On Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाथूराम गोडसे को 'भारत का सपूत' बताने वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है. गिरिराज के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने निशाना साधा है. सिब्बल ने कहा कि गिरिराज का बयान सरकार की मंशा को दिखाता है. सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें इसकी आलोचना करनी चाहिए.
कपिल सिब्बल ने कहा, आरएसएस स्वतंत्रता की लड़ाई में नहीं थी. आरएसएस की सोच ही बीजेपी की सोच है. जो कुछ गिरिराज ने कहा है, वो सरकार की मंशा को दिखाता है. ये सोच गांधी जी के आचरणों के खिलाफ है. ऐसा है तो सभी हत्यारे भारत मां के सपूत हैं. निर्भया के हत्यारे भी भारत के सपूत थे. एक तरफ मोदी जी कहते हैं कि हम गांधी जी के रास्ते पर चलते हैं और इनके मंत्री उनके हत्यारों को सपूत बता रहे हैं.
पीएम मोदी को आलोचना करनी चाहिए, लेकिन करेंगे नहीं- सिब्बल
सिब्बल ने आगे कहा, हत्या करने वाला कभी देश का सपूत नहीं हो सकता. हत्या करने वाले में धर्म नहीं देखना चाहिए. क्या यही सबका साथ और सबका विकास है, जिसकी बात प्रधानमंत्री करते हैं. इसकी आलोचना प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को करनी चाहिए लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा कुछ नहीं होगा.
गिरिराज ने गोडसे को बताया था भारत का सपूत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार (9 जून) को छत्तीसगढ़ में नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने देश के राष्ट्रपिता के हत्यारे को भारत मां का सपूत बता दिया. गिरिराज सिंह औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसे के बयान और उस पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल के बारे में मीडिया से बात कर रहे थे.
एएनआई ने गिरिराज का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कह रहे हैं, "'अगर गांधी के हत्यारे हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं. वह भारत में ही पैदा हुए, औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं और जिसको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता.''
यह भी पढ़ें