मोदी के मंत्री गिरिराज बोले- हाफिज सईद-लादेन का समर्थन करने वाले कर रहे हैं पीएम का विरोध
अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने बिहार में भी कई मंत्री पद संभाले हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान गिरिराज सिंह विरोधियों को पाकिस्तान जाने की सलाह भी दी थी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों की तुलना आतंकी हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन से की है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का विरोध हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन का समर्थन करने वाले कर रहे हैं. बता दें कि गिरिराज ने ही साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी विरोधियों को पाकिस्तान जाने के लिए कहा था.
गिरिराज सिंह ने क्या कहा है?
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘’एक तरफ जिस तरह से लोग पीएम मोदी के विरोध में खड़े हो रहे हैं. किसी में हिम्मत नहीं है कि पीएम मोदी की तरफ से किए गए विकास के विरोध में ख़ड़े हों.’’ उन्होंने कहा ‘’नरेंद्र मोदी के विरोध जातिवाद का नंगा नृत्य करने, लादेन का समर्थन और सम्मान करने वाले और अलगाववादियों का समर्थन करने वाले लोग कर रहे हैं.’’
मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी वह बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए नसबंदी कराने और मुस्लिमों की बढ़ती आबादी को देश के लिए खतरा बताकर विवादों में फंस चुके हैं.
कौन हैं गिरिराज सिंह?
बिहार के नवादा से सांसद गिरिराज सिंह मोदी सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री हैं. अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने बिहार में भी कई मंत्री पद संभाले हैं. लोकसभा चुनाव से पहले गिरिराज सिंह खुलकर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में आए थे. बीजेपी-जेडीयू टूटने के बाद नीतिश कुमार ने जिन 11 मंत्रियों को बेदखल किया था गिरिराज सिंह उनमें शामिल थे.
यहां देखें वीडियो-