Manipur Violence: मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी को गिरिराज सिंह ने क्यों कहा युवराज, जानें क्या कुछ बोले
Giriraj Singh On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर कहा कि इन्हें लोगों की चिंता नहीं है.
![Manipur Violence: मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी को गिरिराज सिंह ने क्यों कहा युवराज, जानें क्या कुछ बोले Giriraj Singh First Reaction On Rahul Gandhi Manipur Visit Manipur Violence: मणिपुर पहुंचे राहुल गांधी को गिरिराज सिंह ने क्यों कहा युवराज, जानें क्या कुछ बोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/e60f87fe48c45b792d45b2d82c40c0311720489275260528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने राहुल गांधी को युवराज कहते हुए सवाल किया कि वो पश्चिम बंगाल क्यों नहीं गए जब हिंदू महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा था. राहुल गांधी के मणिपुर जाने से राज्य की स्थिति और खराब होगी.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''कुछ लोगों की राजनीतिक यात्रा करने की आदत हो गई है, लेकिन राजकुमार (राहुल गांधी) बंगाल में जब हिंदू महिलाओं को सड़कों पर पीटा जा रहा था तो वो चुप क्यों थे. दूसरी ओर मणिपुर में जब स्थिति सुधरने लगी तो वो (राहुल गांधी) इसे खराब करने के लिए यहां पहुंच गए.''
दरअसल, राहुल गांधी ने सोमवार (8 जुलाई, 2024) को मणिपुर का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जातीय संघर्ष प्रभावित राज्य में आकर लोगों को सांत्वना देने का अनुरोध किया.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को बहुत पहले ही मणिपुर का दौरा कर लेना चाहिए था. उनका मणिपुर आना बहुत जरूरी है. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वह मणिपुर आएं और यहां क्या हो रहा है, इसे समझने का प्रयास करें. मणिपुर के लोग ही नहीं, बल्कि संभवतः पूरे देश के लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री राज्य का दौरा करें और लोगों की पीड़ा सुनें, इससे उन्हें राहत मिलेगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘समस्या शुरू होने के बाद से मैं तीसरी बार यहां आया हूं. यह एक बहुत बड़ी त्रासदी रही है. मुझे उम्मीद थी कि स्थिति में कुछ सुधार होगा, लेकिन मैं यह देखकर काफी निराश हुआ हूं कि स्थिति अब भी वैसी नहीं हुई है, जैसी होनी चाहिए.’’
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- 'पीएम मोदी भी निकालें 2-3 दिन का समय', मणिपुर दौरे के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कर दी मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)