Giriraj SIngh Attacks Lalu Yadav: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी का हाथरस दौरा सिर्फ एक पॉलीटिकल टूर था. हाथरस कांड के बाबा भोले के गिरफ्तारी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है की जांच की जा रही है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. 


सावन में दुकानें खोलने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग हाथ में कलावा बांधते हैं और अपनी दुकान खोलते हैं और खुद को हिंदू बताते हैं. यह लोग ज्यादातर मुस्लिम समाज के होते हैं. उन्होंने कहा कि इसी कारण कई प्रकार के झगड़ा झंझट होने की नौबत आती है. 






लालू यादव पर साधा निशाना 


लालू यादव ने अपनी पार्टी के साथ आज बैठक की जिसके बाद उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार कभी भी गिर सकती है इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि लालू यादव से कमजोर कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि जो नेता परिवार में समझ गया उससे बड़ा कमजोर और कोई नहीं होता. गिरिराज ने कहा कि लालू यादव को नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए. और नीतीश कुमार के फोटो का एक लॉकेट पहन ले. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से गलती हुई कि उन्होंने लालू यादव को 2015 में नई राजनीतिक जिंदगी दी.  


विदेश में बैठ कर ट्वीट कर रहे तेजस्वी


केसी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार 17 महीने रही है और जो 12 पुल गिरे हैं, उसमें उनकी सरकार रही है. इसको लेकर सरकार जांच भी करवा ले कि किसने उनको टेंडर दिया है. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को पता नहीं है. वह विदेश में बैठकर जश्न मनाते हुए ट्वीट कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि या तो यह कांग्रेस के समय का पुल है या तो तेजस्वी के समय का पुल है. पुल की जांच हो रही है.


यह भी पढ़ें- Hathras Satsang Stanpede: हाथरस कांड के मुख्य आरोपी बाबा भोले की 10 करतूतें, जानकर हो जाएंगे हैरान