Ind vs Pak: भारत पाक मैच से पहले सामने आया गिरिराज सिंह का बयान, इस बार टीम इंडिया को लेकर कही ये बात
T20 WC 2021: भारत और पाकिस्तान आज यानी रविवार को एक बार फिर आमने-सामने होंगे. दोनों देशों के बीच आज होने वाले मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
T20 WC 2021: भारत और पाकिस्तान आज यानी रविवार को एक बार फिर आमने-सामने होंगे. इससे पहले दोनों देशों की टीमों में आखिरी बार तब भिड़ंत हुई थी जब वनडे वर्ल्ड कप का मैच था. हालांकि, इस बार ये टीमें टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए दुबई के मैदान में उतरने वाली हैं. यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही खास रहा है. ऐसे में दोनों देशों के बीच हो रहे मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
भारत- पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कू ऐप पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "भारत के शेर एक बार फिर पड़ेंगे पाकिस्तान पर भारी. क्रिकेट में विराट के लड़के एक बार फिर लहराएंगे देश का परचम!"
वहीं, बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्र गिरिराज सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में दोनों देशों के बीच मैच नहीं होना चाहिए, इस पर फिर से विचार करने जरुरत है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है, रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं.
इस दौरा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस गलत राजनीति कर रही है. राजस्थान में वाल्मीकि समाज एससीएसटी के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है और कश्मीर में हिंदुओं को टारगेट करके मारा जा रहा है, इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलकर लखीमपुर में जाकर राजनीति कर रहे हैं.
IPL Teams: BCCI को नई IPL टीमों से 7-10 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद, जानिए कौन-कौन है दावेदार
Covid-19: डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है ये नया प्रकार, भारत में 7 मामले आए सामने