Giriraj Singh On Rahul Gandhi: बिहार में बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी हैं. अब कांग्रेस थकी है या सोनिया गांधी थकी हैं, ये तो जनता निर्णय करेगी. थक तो जरूर गई हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी को हमारी शुभकामनाएं हैं कि वे राज्यसभा में आएं. केंद्रीय मंत्री सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
'राहुल गांधी लॉन्च नहीं हो पा रहे'
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जिक्र करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे निराशा में हैं. वे राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे हैं लेकिन वे लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं, लॉन्चिंग पैड पर ही खड़े हैं.
'पीएम मोदी अपने कार्यों की वजह से लोकप्रिय'
केंद्रीय मंत्री सिंह ने पीएम मोदी की भी सराहना की. उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी देश के वैसे प्रधानमंत्री हैं, जिनको जनता ने 2014 में चुना है. उनकी लोकप्रियता इस कारण है कि वे जनहित में काम करते हैं. क्यों नहीं कांग्रेस ने शौचालय बनाए? कांग्रेस ने पानी, सिलेंडर और मकान क्यों नहीं दिए?
सोनिया गांधी ने राजस्थान से भरा पर्चा
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार (14 फरवरी) को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. आज करीब 12 बजे कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ सोनिया गांधी राजस्थान विधानसभा पहुंचीं. उनके नामांकन के दौरान राहुल और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. सोनिया के जयपुर पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की थी. कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान से सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने से पार्टी को सूबे में मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें:दो दिन के भाजपाई अशोक चव्हाण को भी मिला राज्यसभा टिकट, गुजरात से जेपी नड्डा को मिली उम्मीदवारी