Giriraj Singh: 'एक समुदाय के लोग रच रहे साजिश', देश में हो रहे ट्रेन हादसों पर बोले गिरिराज सिंह
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने देश में हो रहे ट्रेन हादसों पर भी बोला.
Giriraj Singh On Rahul Gandhi: हरियाणा में कांग्रेस की हार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाता है और युवराज लॉन्च नहीं होता है. अब हरियाणा की हार को ये हुड्डा के मत्थे चढ़ा रहे हैं. अगर इस बार काठ की हांडी जल गई क्यों दुख हो रहा है?"
'हरियाणा की जनता ने कांग्रेस का नकारा'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी) हरियाणा की हार के लिए हुडा को दोषी ठहराने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां के लोग हरियाणा ने उन्हें नकार कर दिया. वो कभी चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं, कभी हुड्डा को, तो कभी किसी और को और कह रहे हैं कि कश्मीर में मैं जीत गया, लेकिन कहां जीते? उन्होंने 4 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ 6 सीटें जीतीं. बीजेपी ने उन्हें वहां इतनी बुरी तरह हराया है कि वह खत्म हो गए हैं."
ट्रेन हादसे पर बोले गिरिराज सिंह
इस दौरान उन्होंने कहा, "देश के अंदर जो दुर्घटनाएं (ट्रेन हादसे) हो रही थी, वो हो नहीं रही थी, बल्कि करवाया जा रहा था. जो मुझे मालूम हुआ है उसमें एक समुदाय के लोग कहीं पत्थर रख दे रहे हैं. मुझे साजिश ही नजर आई है."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी संविधान का फोल्डर अपने पास रखते हैं, उनके पास फोल्डर जरूर है लेकिन उनके अंदर कुछ भी नहीं है. वह सिर्फ लोगों को वह फोल्डर दिखाकर भ्रम पैदा करते हैं." इस दौरान गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को तानाशाह बताया. उन्होंने कहा, "बंगाल में किम जोंग की सरकार है. ममता बनर्जी बंगाल को बंग्लादेश बना दी हैं. अब लोग वहां से भागना चाह रहे हैं."
सांसद गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर 2024 से बिहार मे हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा, "अब हिन्दू जग चुके हैं, हिन्दुओं को संगठित करने का समय आ गया है. हिंदू बटेंगे तो कटेगें ये संदेश देने जा रहा हूं. राहुल गांधी भारत में गृह युद्ध कराना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें : Fact Check: हरियाणा में कांग्रेस को 74, BJP को मिलीं 16 सीटें, पोस्टल बैलेट के आंकड़ों ने मचा दिया तूफान, जानें सच