'कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता', संसद धक्का-मुक्की कांड को लेकर राहुल गांधी पर भड़के गिरिराज सिंह
Political Statements: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुंबई में यज्ञ कार्यक्रम में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनके आचरण को अशोभनीय बताया और कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Giriraj Singh: आज मुंबई में आयोजित एक यज्ञ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का आचरण संवैधानिक पद पर होने के बावजूद बेहद अशोभनीय था. उनका ये व्यवहार अराजकता को बढ़ावा देने वाला था जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
गिरिराज सिंह ने कहा "राहुल गांधी ने जानबूझकर बीच से निकलने का प्रयास किया और गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की. वह कानून को हाथ में लेकर चल रहे थे, लेकिन किसी को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
विपक्ष के दोगले रवैये पर कड़ा हमला
गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान और देश के प्रति अनादर का रवैया अपनाया है. उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को भारत रत्न न देकर, जवाहरलाल नेहरू को ये सम्मान दिया था. "कांग्रेस ने बाबा अंबेडकर को देश विरोधी तक कहा था. अब चुनावी लाभ के लिए वे बाबा साहब की नैया में सवार होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता इनकी मंशा को समझ चुकी है."
बिहार में एनडीए की जीत पर विश्वास
नीतीश कुमार की ओर से किसी भी गलत बात का समर्थन न करने की बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए केवल विकास की राजनीति करती है. "हम कोई समीकरण नहीं बना रहे बल्कि विकास की दिशा में काम कर रहे हैं."
सनातन धर्म के समर्थन में गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता. उन्होंने सनातनियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें भी एक वक्फ बोर्ड की तरह बोर्ड मिलना चाहिए. गिरिराज सिंह ने आगे कहा "मैं सनातन धर्म के अनुयायियों का समर्थन करता हूं और उनकी ये मांग पूरी तरह से उचित है." ऐसे में माना जा रहा है कि उनका ये बयान निश्चित रूप से राजनीति के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा को और गहरा करेगा खासकर धर्म और राजनीति के मिश्रण के मुद्दे पर.
ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष केस में अब हिना उर्फ रिंकी की एंट्री, पत्नी निकिता ने कर दिया ये सनसनीखेज दावा