Bihar New Government: बिहार में मंगलवार को पूरे दिन चले सियासी उठपटक के बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा कदम उठाते हुए बीजेपी (BJP) को छोड़कर आरजेडी (RJD) का दामन थाम लिया. महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण आज दोपहर समारोह है, जिसमें एक बार फिर से नीतीश कुमार सीएम पद और तेजस्वी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. एक तरफ जहां नीतीश कुमार के इस फैसले को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने नीतीश कुमार के ऊपर विश्वासघात करने का आरोप लगाया.  


गिरिरीज सिंह ने नीतीश पर वार करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार का कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना था. निगाहे थी पीएम कुर्सी पर. एनडीए को जनता ने वोट किया था और उन्होंने विश्वासघात किया.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ' नीतीश अपने दम पर सीएम नहीं बन सकते, पीएम का सपना देख रहे हैं.'


 






गिरिराज सिंह ने कहा कि, 'नीतीश कुमार का अपना एजेंडा है. उनका एजेंडा है देश का पीएम बनना. लेकिन, पीएम पद का जगह भारत में खाली नहीं है.' इसके अलावा गिरिराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लालू प्रसाद यादव के साल 2017 का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'सांप आपके घर घुस गया है'. दरअसल लालू यादव ने अपने 2017 के एक ट्वीट में नीतीश को सांप कहा था. लालू के  2017 के ट्वीट में लिखा है था,  'नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में साँप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. किसी को शक?'


 






वहीं सुशील मोदी का कहना है कि आरजेडी में उन्हें वो सम्मान नहीं मिलेगा, जो बीजेपी ने उन्हें दिया. सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश कुमार को जवाब दिया. उन्होंने लिखा- "यह सरासर सफेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीशजी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है कि भाजपा JDU को तोड़ना चाहती थी. तोड़ने का बहाना खोज रहे थे. भाजपा 2024 में प्रचंड बहुमत से आएगी."


'एनडीए में काम करना हो रहा था मुश्किल'


दरअसल कल यानी 9 अगस्त को नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से कहा कि एनडीए छोड़ने पर सभी सांसद और विधायक की आम सहमति है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था. नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमारे पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ बात हुई. उनका निर्णय ये था कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. इसलिए हमने आज इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उन्होंने सीधा कह दिया कि 2024 में बीजेपी प्रचंड बहुमत से आएगी.


बता दें कि यह लगातार आरोप लग रहा था कि आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार की मर्जी के बिना केंद्र में मंत्री बनाया गया था. यह भी कहा जा रहा था कि आरसीपी सिंह जेडीयू में होते हुए भी बीजेपी की तरफ थे. कहा यह भी जा रहा था कि बीजेपी जो है वो जेडीयू को तोड़ना चाहती है. ऐसे ही तमाम आरोपों को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर बीजेपी की ओर से जवाब दिया है.


ये भी पढ़ें:


Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, PK ने याद दिलाई 2017 वाली बात


Upendra Kushwaha Statement: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दी बधाई, कहा- देश आपका इंतजार कर रहा