Bihar: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए विवादास्पद बयान दे गए. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए शराब की तुलना भगवान से कर दी. उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शराब भगवान की तरह हो गई है, जो दिखाई नहीं देती, लेकिन राज्य में हर जगह मौजूद है.
केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसे भगवान हर जगह होते हैं लेकिन दिखते नहीं. ठीक वैसा ही शराब के साथ है. नीतीश कुमार को शराब दिखती नहीं, लेकिन मौजूद हर जगह है.
नीतीश कुमार बेकार हो गए हैं
उन्होंने आगे कहा कि अब नीतीश कुमार इसका ठीकरा बीजेपी के ऊपर फोड़ रहे हैं. कह रहे हैं कि बीजेपी के लोग ऐसा कर रहे हैं. यह तो और शर्मनाक है. उन्हें शराब नीति लागू किए हुए छह साल हो गए. लेकिन वे आज भी विफल हैं. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बेकार हो गए हैं. अब उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जब उनकी पुलिस उनके क़ानून को, उनकी नीतियों को जमीन पर उतारने में असफल है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को शराबबंदी के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और उसके अनुसार फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई नीति सफल नहीं होती है तो उस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए.
बता दें कि सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मंगलवार रात से खबर लिखे जाने तक 39 लोगों की मौत हो गई. कई अन्य लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है.