लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- राहुल गांधी का दौरा पॉलिटिकल टूरिज्म से है प्रेरित
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लखीमपुर दौरे को राजनीतिक दौरा बताया. उन्होंने कहा कि उस घटना में मारे गए पत्रकार से मुलाकात करने राहुल गांधी क्यों नहीं गए.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का लखीमपुर खीरी का दौरा 'राजनीतिक पर्यटन' का उदाहरण है.
पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से बातचीत के दौरान बताया, 'लखीमपुर खीरी का दौरा करने गए राहुल गांधी के भीतर वास्तविक सहानुभूति और करुणा नहीं है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को जहां भी मौका मिलता है वह अपने राजनितिक पर्यटन के साथ आगे बढ़ जाते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी उस घटना में मारे गए पत्रकार के परिवार से मिलने क्यों नहीं गए. वह कश्मीर में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने घाटी क्यों नहीं गए.' गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात
राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 6 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मृत किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की.
दुनियाभर में भारत की हो रही है सराहना
गिरिराज सिंह ने दिसंबर से पहले 6 करोड़ वैक्सीन की खुराक देने के लिए बिहार सरकार को बधाई दी. गिरिराज सिंह ने कहा, आज पूरी दुनिया भारत की महामारी प्रबंधन और कोविड वैक्सीनेशन गति की सराहना कर रही है. यह हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हासिल किया है. मुझे इस बात का गर्व हो रहा है कि तमाम लोगों की गालियों के बावजूद हमने न सिर्फ अपने लोगों की जान बचाई बल्कि विभिन्न देशों में कोरोना वैक्सीन भेजकर हमने दुनियाभर के लोगों की भी जान बचाई.'
RJD नेता तेज प्रताप यादव द्वारा निर्दलीय नेता के लिए प्रचार करने के मुद्दे पर मीडिया से कहा कि यह लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक मामला है. दरअसल बिहार में RJD द्वारा जारी उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की हालिया लिस्ट से तेज प्रताप यादव का नाम हटा दिया गया था, जबकि इस लिस्ट में पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का नाम शामिल है. बिहार के कुशेश्वर अस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव है वहीं इसके परिणाम 2 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
दिल्ली की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी, त्योहारों पर हमला कर सकते हैं आतंकी- खूफिया एजेंसी