School Holidays Reduced: 'शरिया लागू कर बिहार को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है नीतीश सरकार', CM पर गिरिराज सिंह का वार
School Holidays Cut In Bihar: बिहार के स्कूलों में ‘हिंदू त्योहारों’ की छुट्टियों में कटौती के मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
Giriraj Singh On Bihar School Holidays: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार (2 सितंबर) को आरोप लगाया कि पूरे बिहार के स्कूलों में ‘हिंदू त्योहारों’ की छुट्टियों में कटौती कर राज्य की नीतीश कुमार सरकार शरिया लागू कर इस्लामिक स्टेट स्थापित करना चाहती है.
बीजेपी के बेगूसराय से सांसद ने यह टिप्पणी अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के दौरान की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया.
'बच्चों को सनातन संस्कृति से अलग करने की कोशिश'
सिंह ने कहा, ‘‘यह बच्चों को सनातन संस्कृति से अलग करने की कोशिश है ताकि वे हरितालिका तीज, जन्माष्टमी और नवरात्रि जैसे त्योहारों के प्रति अनजान बने रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बिहार सरकार को चुनौती देता हूं कि वह मुस्लिम त्योहारों पर होने वाली छुट्टियों में कटौती करके दिखाए. वह हिंदुओं की भावनाओं से खेलने का हौसला करती है क्योंकि यह समुदाय जातियों में बंटा है.’’
बीजेपी की पूर्व सहयोगी रही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान संसद का सत्र बुलाकर ‘हिंदू विरोधी मानसिकता’ का प्रदर्शन किया है.
...हिंदुओं को एकजुट करेंगे- गिरिराज सिंह
सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘हम नीतीश कुमार के मंसूबे को नाकाम करने के लिए हिंदुओं को एकजुट करेंगे जिन्होंने बिहार को पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का गढ़ बना दिया है और उनके सहयोगी लालू प्रसाद यादव जब सत्ता में थे तब उन्होंने सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) को फलने-फूलने दिया.’’
बीजेपी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार को हिंदू त्योहारों की छुट्टियों को रद्द करने का आदेश वापस लेना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करती तो हम मानेंगे की बिहार को शरिया कानून के तहत इस्लामिक स्टेट में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है.’’
JDU ने केंद्र सरकार पर लगाया हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप
इस बीच, पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता है जो गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान संसद का सत्र बुलाने से साबित होती है. उन्हें बताना चाहिए कि श्रावण महीने की किस तारीख को मंत्रिमंडल ने सत्र को मंजूरी दी.’’
विधान पार्षद और राज्य के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि औचारिकताएं कभी पूरी नहीं की गई. इसका सबूत केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री की ओर से सत्र की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दिया जाना है.''
यह भी पढ़ें- Video: राहुल गांधी और लालू यादव ने बनाया मटन, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के लिए ले गए खाना