Giriraj Singh On INDIA Alliance: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने डीएम के नेता ए राजा के विवादास्पद बयान पर विपक्ष पर तीखा हमला किया है. ए राजा ने कथित तौर पर सनातन विरोधी बयान दिया है. इस पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने बिहार के छपरा में मंगलवार (5 मार्च) को कहा, ''इंडी गठबंधन में ए राजा हों, लालू यादव हों या राहुल गांधी, ये लोग सनातन संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं, इसलिए ए राजा हनुमान जी को बंदर कहते हैं, हनुमान जी की ताकत ऐसी होगी कि उनकी गदा से इनका नाश हो जाएगा."


बीजेपी ने दावा किया है कि डीएमके सांसद ए राजा ने हाल के घृणास्पद भाषण में भगवान राम का उपहास किया है और भारत के विचार पर सवाल उठाया है.






बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से 'सनातन धर्म' विरोधी बयान पर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी करने के एक दिन बाद ताजा विवाद शुरू हुआ है.


ए राजा और इंडिया अलायंस पर अमित मालवीय का निशाना


बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने X हैंडल से ए राजा के कथित भाषण का वीडियो पोस्ट किया है और दावा किया है कि डीएमके सांसद ने भारत के विभाजन का आह्वान किया है.


अमित मालवीय ने लिखा, ''डीएमके के गुट से नफरत भरे भाषण लगातार जारी हैं. उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को नष्ट करने के आह्वान के बाद, अब यह एक राजा है जो भारत के विभाजन का आह्वान करते हैं, भगवान राम का उपहास करते हैं, मणिपुरियों पर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और एक राष्ट्र के रूप में भारत के विचार पर सवाल उठाते है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अन्य साथी चुप हैं. उनके कथित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी की चुप्पी स्पष्ट है.''






क्या कहा था DMK नेता ए राजा ने?


बता दें कि वीडियो में ए राजा तमिल में बोलते नजर आ रहे हैं और अमित मालवीय ने उसका अंग्रेजी अनुवाद साझा किया है. अमित मालवीय के अनुवाद के अनुसार, ए राजा ने कहा, ''भारत एक राष्ट्र नहीं है. इस बात को अच्छे से समझ लीजिए. भारत कभी एक राष्ट्र नहीं है. एक राष्ट्र का मतलब है एक भाषा, एक परंपरा और एक संस्कृति. तभी यह एक राष्ट्र होता है. भारत एक राष्ट्र नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है...'' उन्होंने अपनी बात कहते हुए कई राज्यों और वहां बोली जाने वाली भाषाओं का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने और भी कई बातें कहीं.


यह भी पढ़ें- ED Official Attack: कलकत्ता हाई कोर्ट ने संदेशखाली मामले की जांच CBI को सौंपी, फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार