Asaduddin Owaisi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (25 मई) को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके बिहार दौरे का विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी ऐसे नेता हैं, जो कभी राष्ट्रगान के दौरान मौजूद नहीं रहते हैं.


ओवैसी का बिहार में होना चाहिए विरोध- गिरिराज सिंह


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है. वह ऐसे नेता हैं जिनके भाई कहते हैं कि वह 15 मिनट में हिंदुओं का सफाया कर देंगे. बिहार में उनका विरोध होना चाहिए." पटना में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री न बनें, लेकिन अब ये देश को तय करना है. 


अमित शाह कर देंगे संविधान खत्म- ओवैसी


बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी को 400 सीटों पर जिताएं फिर मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. इस पर पटना में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "वो (अमित शाह) सबका आरक्षण खत्म कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं." 




काराकाट लोकसभा क्षेत्र पार्टी के लिए करेंगे प्रचार


एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बिहार में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे हैं. काराकाट सीट पर प्रियंका चौधरी का टक्कर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा से है. यहां रैली करने के बाद ओवैसी पटना में भी एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेंगे.





ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: '5 चरणों में 300 पार हो चुके', ऊना में अमित शाह का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीत रही कांग्रेस