Giriraj Singh Slams Nitish Kumar: बेगूसराय (Begusarai) से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है. गिरिराज सिंह हाजीपुर (Hajipur) पहुंचे थे, जहां बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन पर बिहार में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल (Sleeper Cell) और शरिया कानून (Sharia Law) स्थापित करने तक के आरोप लगा दिए.


गिरिराज सिंह ने कहा, ''लोगों का वोट पाने के लिए, बिहार में पीएफआई और आतंकी संगठनों का स्लीपर सेल बनाना चाहती है सरकार, बिहार में पीएफआई का जखीरा पकड़ा जा रहा है और पूर्वी बिहार में महजवी छुट्टी दी जा रही है, यह पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं है, यह भारत है और भारत में बिहार है, सरकार जानबूझकर बिहार में शरिया कानून को स्थापित करना चाहती है.''  


और क्या बोले गिरिराज सिंह?


बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच से गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को चुनौती तक दे डाली. ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''नीतीश कुमार चाहे जितना गठबंधन कर लें लेकिन बिहार की धरती पर नरेंद्र मोदी ही जीत की पताका फहराएंगे.''


गिरिराज ने कहा, ''पहली बार हम लोगों  ने ही पाल पोसकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और नीतीश कुमार कह रहे हैं कि हमारा अपमान हो रहा है, 43 सीट उनकी और 72 सीट भारतीय जनता पार्टी की, तब भी मुख्यमंत्री उनको बनाया. अगर यह अपमान है तो सम्मान का तरीका भी हमें बदलना होगा.''


नीतीश के साथ-साथ तेजस्वी पर भी गिरिराज का आरोप


केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''नीतीश कुमार सफल मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन बहुमत में असफल है, कभी भी अकेले अपने दम पर चुनाव जीतकर अपनी सरकार नहीं बनाई है, हमेशा अमर लता की तरह दूसरे गाछ पर चढ़कर और उसका रस चूस कर खुद को विकसित और फैलाने का काम किया है. नीतीश कुमार 2022 में अलग सिर्फ प्रधानमंत्री बनने के लिए हुए. भतीजा (तेजस्वी यादव) भी सोच रहा है कि वह जल्द बिहार से जाएं कि मुख्यमंत्री हम बनें.''


ये भी पढ़ें


Explained: सरकार कहती है 'जरूरी नहीं है आधार- वोटर आईडी लिंक करना', लेकिन कानून कहां छोड़ता है इसकी गुंजाइश


Jharkhand: हेमंत सोरेन की कुर्सी जाने पर क्या पत्नी कल्पना बनेंगी झारखंड की नई CM? राज्यपाल आज लेंगे बड़ा फैसला