पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यूपी के देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बताया था. सहारनपुर में एक कार्यक्रम के मंच से बोलते हुए गिरिराज ने कहा कि जितने भी बड़े-बड़े आतंकवादी हैं, चाहे हाफिज सहीद ही क्यों ना हो सबके तार यहीं से जुड़े हैं. अब उन्होंने कहा कि वो देवबंद वाले बयान पर कायम हैं.


गिरिराज सिंह का बयान 


इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर बाटला हाउस एनकाउंटर में आंसू बहाने का आरोप लगाया. गिरिराज सिंह ने कहा, ''अगर किसी को आपत्ति है तो मैं उनसे निवेदन करूंगा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस से सूची लें कि कितने लोग देवबंद से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं. इस देश का दुर्भाग्य है कि जिन्हें राष्ट्र हित में काम करना चाहिए वो राष्ट्र विरोधी हैं."


गिरिराज सिंह ने कहा, ''मैंने सही कहा है कि देवबंद आतंकवाद का गंगोत्री है. कांग्रेस को आपत्ति क्यों न होगी, सोनिया जी बाटला हाउस एनकाउंटर में गई और आंसू बहाईं. वो भी देशभक्त ही उनको दिखा था. आजमगढ़ में उनकी पुत्री प्रियंका गई हैं आंसू बहाने, मैं तो इतना ही जनता हूं कि पहले देश है, बाद में पार्टी है.''


उन्होंने कहा, ''आजमगढ़ में भीड़ तो होगी ही जब सोनिया जी बटला हाउस में आंसू बहाने गई थीं तो भी भीड़ थी. दिग्विजय सिंह जब गए थे आजमगढ़ तो भी भीड़ थी. देश का दुर्भाग्य है कि बाटला हाउस एनकाउंटर में सोनिया जी आंसू बहाने जाती हैं.''


दिल्ली चुनाव परिणाम पर भी बोले


दिल्ली चुनाव को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लोग तो कह रहे हैं कि शाहीन बाग की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि वह इतना ही कहेंगे कि दिल्ली में जो कुछ हुआ है पूरा देश देख रहा है. नागरिकता कानून पर उन्होंने कहा कि यह नागरिकता देने का कानून है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को ये बात समझनी चाहिए. बीजेपी नेता ने कहा कि देश में अनेक जगह शाहीन बाग बन रहा है जो कि देश को तोड़ने की साजिश है.


यह भी पढ़ें-


खाने के सामान में छुपाकर ले जा रहा था 45 लाख रुपये के विदेशी नोट, CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार


दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी हार के बाद प्रियंका गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया