Independence Day 2022: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का आयोजन बेहद खास तरह से किया जा रहा है. 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga) के तहत सभी लोग अपने घरों में तिरंगे लगा रहे हैं लेकिन, इस अभियान के साथ ही जमकर राजनीति भी जोरों पर है. तिरंगा के बहाने राजनीति पार्टी एक-दूसरे पर निशाना साधने का काम भी कर रही हैं.
केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्विटर अकाउंट में तिरंगे की तस्वीर नहीं लगाने पर निशाना साधा है. उन्होंने दोनों के ही ट्विटर अकाउंट की फोटो शेयर करते हुए सवाल किया है कि "और यहां तिरंगा कब लगेगा?"
जनप्रतिनिधियों से जनता को उम्मीद - गिरिराज सिंह
इसके बाद जब इस ट्वीट को लेकर गिरिराज सिंह से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को तो ज्यादातर लोग अपने अकाउंट में तिरंगा लगाते हैं लेकिन, जो जनप्रतिनिधि हैं उनसे जनता को कुछ उम्मीदें होती हैं. इसलिए उन्हें पहल की जरूरत है. उन्होंने कहा ही कारण है कि उन्होंने दोनों को तिरंगा लगाने की सलाह दी.
बता दें कि, पीएम मोदी (PM Modi) की अपील के बाद जनता पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में डूबी हुई है. आम लोग हों या खास सभी अपनी व्हाट्सऐप डीपी और फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगा रहे हैं. साथ ही इस अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर तिरंगा भी बांट रहे और लोगों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
Bihar Politics: नीतीश की कैबिनेट में कांग्रेस के तीन मंत्री पक्के, जानें भक्त चरण दास ने और क्या कहा