तमिलनाडु: पड़ोसियों को कुत्ते के भौंकने से थी परेशानी, पिता ने कुत्ते को छोड़ने को कहा तो बेटी ने की आत्महत्या
तमिलनाडु में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की को जब उसके पिता ने पालतू कुत्ते से दूर रहने को कहा था तो उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. कुत्ते के बार-बार भौंकने से पड़ोसियों को परेशानी थी जिसके बाद लड़की के पिता ने उसे कुत्ते को छोड़ने को कहा था.
कोयंबटूर (तमिलनाडु): कोयंबटूर शहर के बाहरी इलाके में एक युवती ने अपने पिता के ये कहने पर आत्महत्या कर ली कि वह अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दे. 24 साल की कविता के साथ उसका पालतू कुत्ता 'सीजर' पिछले दो साल से था. कुत्ते के बार-बार भौंकने से पड़ोसियों को परेशानी थी जिसके बाद उसके पिता ने कुत्ते को कहीं छोड़ आने को कहा था.
दरअसल, बुधवार रात को भारी बारिश होने और बिजली कड़कने से कुत्ता डर गया था और उसने भौंकना शुरू कर दिया था. इससे परेशान पड़ोसियों ने कविता के पिता से इस बारे में शिकायत की थी. पिता ने अगले दिन कविता को डांटा और उससे कुत्ते को कहीं और छोड़ आने को कहा.
पुलिस ने बताया कि कविता पिता की डांट बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसे अपने कुत्ते से जुदा होने का भी डर था, जिस कारण उसने गुरुवार शाम अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. यह सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस को कथित रूप से कविता का लिखा एक पत्र भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता, अपनी दादी और भाई से अपने कुत्ते का ख्याल रखने को कहा है. पुलिस ने बताया कि पत्र में कविता ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए अपने परिवार वालों से हर सप्ताह मंदिर जाने का भी अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की साजिश? संदिग्ध बैग ने मचाया हडकंप, जांच जारी शिवसेना को मिलेगा एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन का साथ? अजीत पवार और सुशील शिंदे ने कहा- विपक्ष में बैठेंगे महाराष्ट्र: अजीत पवार का बड़ा बयान, कहा- विपक्ष में बैठेगी NCP और कांग्रेस