Lucknow Crime: ट्यूशन से लौट रही थी युवती से गैंगरेप का आरोप, ऑटो वाले ने चौराहे पर फेंका- FIR दर्ज
लखनऊ में दिनदहाड़े एक ऑटो चालक ने पहले युवती को अगवा किया और फिर उसका साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. फिर पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज करने के लिए तीन थानों के चक्कर लगाए.
![Lucknow Crime: ट्यूशन से लौट रही थी युवती से गैंगरेप का आरोप, ऑटो वाले ने चौराहे पर फेंका- FIR दर्ज Girl returning from tuition was gangraped by auto driver FIR registered ann Lucknow Crime: ट्यूशन से लौट रही थी युवती से गैंगरेप का आरोप, ऑटो वाले ने चौराहे पर फेंका- FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/8c373a3f6df01d6cf483b958ad9039001665137637575449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Girl Gangraped: लखनऊ के विभूति खंड (Vibhuti Khand) इलाके में एक युवती ट्युशन पढ़ाकर ऑटो से घर लौट रही थी. इस दौरान ऑटो चालक और उसके साथयों ने युवती को अगवा कर लिया. इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) के पास झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया.
युवती के विरोध करने पर उन्होंने शिक्षिका के सिर पर वार किया जिससे वह बेहोश हो गई. ऐसे में ऑटो चालक युवती को हुसड़िया चौराहे पर फेंक कर फरार हो गये. पुलिस ने इस घटना की IPC की धारा 342,376-D,323,392 और 506 में FIR एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप
समाचार एजेंसी अमर उजाला के मुताबिक युवती ने रात में तीन पुलिस थानों के चक्कर लगाए लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की. रविवार देर शाम जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कहीं जाकर पुलिस ने इस मामले पर एफआईआर दर्ज की.
इस घटना के बाद पुलिस पर सहयोग नहीं करने के आरोप लग रहे हैं. पुलिस ने अभी तक पीड़िता को एफआईआर की कॉपी नहीं दी है. पुलिस ने 18 घंटे बीत जाने के बाद मेडिकल के लिए पीड़िता को हजरतगंज झलकारी बाई अस्पताल भेजा.
क्या कह रही है पुलिस?
एफआईआर दर्ज होने के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) के DCP ईस्ट ने मीडिया को बताया कि एक ऑटो-रिक्शा चालक ने कल एक अन्य पुरुष के साथ मिलकर ट्यूशन से आती एक लड़की के साथ बलात्कार किया. आरोपी ने पीड़िता को हुसड़िया चौराहा पर फेंक दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)