KIIT Student Commits Suicide: भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा की आत्महत्या के बाद तनाव फैल गया. मृतक छात्रा प्रकृति लामसाल, नेपाल की रहने वाली थी और बी-टेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी. घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में नेपाली छात्रों के बीच असंतोष बढ़ गया, जिसके चलते उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. बाद में प्रशासन ने उन्हें हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया.


प्रदर्शनकारी नेपाली छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमानी और घटना को दबाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि बिना उचित कारण के उन्हें परिसर छोड़ने का निर्देश दिया गया. वे जांच में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं.


नेपाल के पीएम ने लिया संज्ञान
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास ने प्रभावित छात्रों की काउंसलिंग के लिए दो अधिकारियों को भेजा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रों को हॉस्टल में रहने या घर लौटने का विकल्प मिलेगा.


प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप
मृतक छात्रा प्रकृति लामसाल के दोस्तों और परिवार ने दावा किया कि उसका पहला प्रेमी अद्विक श्रीवास्तव मानसिक उत्पीड़न कर रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली . मृतका के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अद्विक श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया गया. उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.


छात्रों का प्रदर्शन और प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना के बाद सैकड़ों छात्रों ने परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और "हमें न्याय चाहिए" जैसे नारे लगाए. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया. कुछ वायरल वीडियो में विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्रों पर चिल्लाते हुए दिखे. एक अधिकारी ने दावा किया, "हम 40,000 से अधिक छात्रों को मुफ्त में खाना और शिक्षा दे रहे हैं, यह आपके देश के बजट से भी ज्यादा है." हालांकि, इन वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हो सकी. जैसे-जैसे विरोध बढ़ा, पुलिस बल को परिसर में तैनात कर दिया गया है.


केआईआईटी प्रशासन का बयान
केआईआईटी विश्वविद्यालय प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि छात्रा की आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं. विश्वविद्यालय ने यह भी घोषणा की कि नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया है. छात्रों ने प्रशासन के इस कदम पर सवाल उठाया और कहा कि अचानक नेपाल लौटने की व्यवस्था करना मुश्किल है. एक छात्र ने कहा, "हमें जबरन निकाला जा रहा है. हम एक ही दिन में नेपाल कैसे जा सकते हैं?"


पुलिस की शुरूआती जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक छात्रा अपने प्रेमी के साथ तनावपूर्ण संबंधों में थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसकी रूममेट के मुताबिक, घटना से पहले उसकी प्रेमी के साथ बहस हुई थी, जो आत्महत्या का कारण हो सकता है."


छात्रों को जबरन भेजा गया वापस
सोमवार को कई नेपाली छात्रों को दो बसों में कटक रेलवे स्टेशन भेज दिया गया. एक छात्र ने बताया, "हमें छात्रावास के कमरे खाली करने को कहा गया और स्टेशन पर उतार दिया गया." वहीं, अन्य राज्यों के कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें हॉस्टल से बाहर निकलने से रोका. नेपाल सरकार ने इस मामले पर अपनी नजर बनाए रखने और प्रभावित छात्रों को हरसंभव सहायता देने की बात कही है.



ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम