नई दिल्ली: कश्मीर के दूर के हिस्सों की स्कूली छात्राओं के एक समूह ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से मुलाकात की. इस मुलाकात में इन छात्राओं ने इन इलाकों में अपना अनुभव साझा किया.
रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि रावत ने छात्राओं को कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में सक्रियता से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.
बयान के मुताबिक, लड़कियां समूचे देश में राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए सेना के एक आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर एक यात्रा पर हैं.
सेना प्रमुख हाल ही में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए कश्मीर पहुंचे थे. कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करके हमला किया और दो भारतीय सैनिकों के सिर काट दिये.
पाकिस्तान की बर्बरता को लेकर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने एक बयान दिया था. सेनाध्यक्ष ने इस बयान में कहा था कि पाकिस्तान से बर्बरता का बदला जरूर लिया जाएगा. सेनाध्यक्ष ने ये भी कहा था कि जब कार्रवाई होगी तो सबको पता चल जाएगा.