चेन्नई: तमिलनाडु के तूतीकोरिन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आठ साल की बच्ची ने पड़ोसी से टीवी ऑन करने की ज़िद की तो उसने मासूम को प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया. दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने बच्ची के शव को पानी में फेंक दिया.
तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि आठ साल की बच्ची ने अपने पड़ोसी से टीवी ऑन करने को कहा तो शख्स ने मासूम को ड्रम में बंद कर दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची तूतिकोरिन में अपनी मां के साथ रहती थी. उसकी मां एक दिहाड़ी मजदूर है.
पुलिस ने आगे बताया कि बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. वह अक्सर टीवी देखने के लिए अपने पड़ोसी के वहां जाया करती थी. बुधवार को भी वह टीवी देखने गई थी. उसने पड़ोसी से टीवी ऑन करने के लिए कहा, लेकिन उस वक्त वह शख्स अपने पिता के साथ बहस कर रहा था. इस कारण उसने बच्ची को एक प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया, जिससे दम घुटने के कारण बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शख्स ने बच्ची का शव अपने घर के पास पुल से पानी में फेंक दिया. शव को पानी में गिरता देख एक प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद शव को पानी से निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स और उसके एक मददगार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे पता चल सके कि कहीं बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न तो नहीं हुआ है. तूतीकोरिन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एस जयकुमार ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम, 2012 का हवाला देते हुए कहा, "हमने POCSO के तहत धाराओं को लागू करने के अलावा हत्या का मामला दर्ज किया है."
यह भी पढ़ें-
गुना में किसान परिवार पर पुलिसिया बर्बरता की पूरी कहानी, डीएम, एसपी और आईजी हटाए गए