Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रीवा में एक प्रेमी की खौफनाक करतूत सामने आई है. इसका दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. इस वीडियो में एक लड़का नौजवान लड़की को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहा है. पहले तो वो कथित तौर पर प्रेमिका के मुंह पर तमाचा मारता है फिर उसको गिरा कर पैरों से पीटता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये लड़की 19 साल की है. पुलिस का कहना है कि ये घटना बुधवार की है और आरोपी को सार्वजनिक शांत भंग करने के आरोप में हिरासत में भी लिया गया था. उसका अपराध कोई बहुत बड़ा नहीं था तो उसे बाद में छोड़ भी दिया गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 के अलावा अन्य धाराओं के तहत जब मामला दर्ज किया तो उसके बाद वो फरार हो गया. पुलिस ने ये भी कहा है कि शिकायत मिलने के बाद वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
बहुत ही दर्दनाक है वीडियो
इस वीडियो को देखने से पहले एक सलाह भी दी जा रही है क्योंकि इसमें हिंसा और अपशब्द भी हैं. घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज की है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी और प्रमिका किसी सूनसान सी जगह पर हैं और सामने से कोई वीडियो बना रहा है. इसमें साफ-साफ सुना जा सकता है कि पंकज नाम का शख्स कह रहा है कि वीडियो बनाओ. इसके बाद लड़की कहती है कि पंकज शादी कर लो.
युवती को बेरहमी से पीटा
इसके बाद उसकी हैवानियत सामने आती है. वो कहता है कि वीडियो बनाना बंद करो. पहले तो वो अपनी प्रेमिका के मुंह पर जोर से तमाचे मारता है इसके बाद जमीन पर पटककर उसके पैरों पर लातें मारता है. इससे भी जब उसका मन नहीं भरता तो बेरहम पंकज इस लड़की के मुंह पर जोर-जोर से लातें मारता है. इस दौरान लड़की के मुंह से सुनाई देता है कि पंकज शादी कर लो तो वहीं, हैवानियत की हदें पार करते हुए पंकज गालियां देते हुए लड़की के मुंह पर तब तक लातें मारता है जब तक वो अधमरी नहीं हो जाती. इसी वीडियो में लड़की बेहोश होते हुए भी दिख रही है.
पुलिस का क्या कहना है?
पीटीआई की खबर के मुताबिक, पुलिस अधिकारी नवीन दुबे का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वीडियो में मारपीट करने वाला जो पंकज नाम का शख्स है वो मऊगंज इलाके के धेरा गांव का रहने वाला है. वीडियो में दिखने वाली लड़की और लड़का एक रिलेशनशिप में थे, लेकिन शादी को लेकर विवाद हो गया और पंकज नाम का शख्स हैवान बन गया.
ये भी पढ़ें: