News Anchor Gitanjali Aiyar Death: मशहूर न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर का बुधवार (7 जून) को निधन हो गया. वह 76 साल की थीं. उन्होंने 30 वर्षों से ज्यादा समय तक दूरदर्शन में काम किया था. अय्यर के निधन से प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.


सोशल मीडिया पर अय्यर को श्रद्धांजलि देते हुए कई लोग उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी गीतांजलि अय्यर के निधन पर शोक-संवेदना जताई है.


खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताया दुख


खेल मंत्री ने ट्वीट किया, ''दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर सबसे पहली और बेहतरीन अंग्रेजी समाचार एंकरों में से एक गीतांजलि अय्यर के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एक मार्गदर्शक और अग्रणी, उन्होंने पत्रकारिता और प्रसारण उद्योगों में एक अमिट छाप छोड़ते हुए हर न्यूज रिपोर्ट में विश्वसनीयता, व्यावसायिकता और एक अलग आवाज लाई. इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. ओम शांति.''



गीतांजलि अय्यर की प्रोफाइल


गीतांजलि अय्यर ने कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था. वह देश की पहली अंग्रेजी न्यूज एंकरों में से एक थीं. अय्यर 1971 में दूरदर्शन से जुड़ी थीं और चैनल के साथ करियर के दौरान उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार मिला था. 1989 में उन्हें उत्कृष्ट महिलाओं के सम्मान में दिया जाने वाला इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार भी मिला था.


न्यूज इंडस्ट्री में लंबे करियर के बाद उन्होंने कॉर्पोरेट संचार, सरकारी संपर्क और मार्केटिंग में कदम रखा था. वह भारत में 'वर्ल्ड वाइड फंड' में प्रमुख दानदाताओं की प्रमुख थीं. उन्होंने श्रीधर क्षीरसागर के टीवी सीरियल 'खानदान' में अभिनय भी किया था.


यह भी पढ़ें- Wayanad Bypoll: राहुल गांधी की लोकसभा सीट रही वायनाड पर होगा उपचुनाव? EC के इन कदमों से मिले ये संकेत