Sandhya Mukhopadhyay Death: मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
Sandhya Mukhopadhyay Death: महान बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. अस्पताल के सुत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
Sandhya Mukhopadhyay Death: महान बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का आज शाम एक अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान वह कोरोना संक्रमण के अलावा एलवीएफ में इस्केमिक हृदय रोग और मल्टी- ऑर्गन डिशफंक्शन से ग्रस्त थी.
उनके निधन की जानकारी डॉक्टर शांतनु सेन ने ट्वीट कर दी है. डॉक्टर शांतनु सेन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि महान बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी के निधन की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया है. उनका कहना है कि वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी.
बता दें कि महान गायिका संध्या मुखर्जी जिन्हें संध्या मुखोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने हाल ही में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिए जाने वाले पद्म श्री पुरस्कार की पेशकश को ठुकरा दिया था. पद्म श्री पुरस्कार के लिए जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उनकी सहमति के लिए टेलीफोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया था.
Iconic Bengali singer Sandhya Mukherjee passes away at a private hospital in Kolkata, West Bengal. She was admitted here with critical health issues. pic.twitter.com/CKluEmhbPO
— ANI (@ANI) February 15, 2022
दरअसल पद्म श्री के लिए नामित होने के लिए संध्या मुखर्जी से मिलने दिल्ली से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी को उनकी बेटी सौमी सेनगुप्ता ने कहा था कि वह पद्म श्री प्राप्तकर्ता के रूप में नामित होने को तैयार नहीं हैं. सौमी सेनगुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि लगभग आठ दशकों से अधिक के गायन करियर के साथ 90 साल की उम्र में पद्म श्री के लिए चुना जाना संध्या मुखर्जी के लिए "अपमानजनक" था. उन्हें बंगाल में संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्हें 'बंगा विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है.