Sandhya Mukhopadhyay Death: महान बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का आज शाम एक अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी. अस्पताल में भर्ती किए जाने के दौरान वह कोरोना संक्रमण के अलावा एलवीएफ में इस्केमिक हृदय रोग और मल्टी- ऑर्गन डिशफंक्शन से ग्रस्त थी. 


उनके निधन की जानकारी डॉक्टर शांतनु सेन ने ट्वीट कर दी है. डॉक्टर शांतनु सेन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि महान बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी के निधन की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया है. उनका कहना है कि वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी.


बता दें कि महान गायिका संध्या मुखर्जी जिन्हें संध्या मुखोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने हाल ही में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिए जाने वाले पद्म श्री पुरस्कार की पेशकश को ठुकरा दिया था. पद्म श्री पुरस्कार के लिए जब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उनकी सहमति के लिए टेलीफोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया था.






दरअसल पद्म श्री के लिए नामित होने के लिए संध्या मुखर्जी से मिलने दिल्ली से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी को उनकी बेटी सौमी सेनगुप्ता ने कहा था कि वह पद्म श्री प्राप्तकर्ता के रूप में नामित होने को तैयार नहीं हैं. सौमी सेनगुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि लगभग आठ दशकों से अधिक के गायन करियर के साथ 90 साल की उम्र में पद्म श्री के लिए चुना जाना संध्या मुखर्जी के लिए "अपमानजनक" था. उन्हें बंगाल में संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्हें 'बंगा विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है.


इसे भी पढ़ेंः
Chara Ghotala: 26 साल पुराने चारा घोटाला केस में लालू यादव समेत 75 दोषी करार, 24 बरी, 6 फरार, 575 की गवाही, जानें सबकुछ


Fodder Scam Case: सजा का एलान होते ही रो पड़े लालू के 'हनुमान', कहा- मेरे नेता को बेवजह फंसाया जा रहा है