कोलकाता: दार्जिलिंग में साल 2017 में अलग राज्य की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के बाद से फरार चल रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) प्रमुख बिमल गुरुंग आज सामने आए.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे और बीजेपी का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हम NDA से अलग हो रहे हैं क्योंकि BJP नीत सरकार ने अपने वायदों को पूरा नहीं किया.
जीजेएम नेता बिमल गुरुंग ने कहा, ''बीजेपी ने कहा था कि वह पहाड़ी क्षेत्र का स्थायी राजनीतिक समधान निकालेगी और 11 गोरखा समुदायों को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता देगी, लेकिन वह वादों को पूरा करने में नाकाम रही.''
जीजेएम नेता बिमल गुरुंग ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि मैं पिछले तीन साल से नयी दिल्ली में था, दो महीने पहले झारखंड चला गया. गुरुंग 2017 से फरार चल रहे थे.
गुरुंग पहले कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में गोरखा भवन के बाहर देखे गए. पुलिस उस स्थान पर मौजूद थी लेकिन उसने गुरुंग को गिरफ्तार नहीं किया. गुरुंग पर 150 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले भी शामिल हैं.
गोरखा भवन के अधिकारियों ने गुरुंग को अंदर आने नहीं दिया, जिसके बाद गुरुंग को कार में इंतजार करते देखा गया और बाद में वह वहां से चले गये. बाद में उन्होंने मीडिया से बात की.