नई दिल्ली: सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी रहे जीके माधव के सहयोगी धीरज गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है कि धीरज गुप्ता दिल्ली सरकार के कई अधिकारियों के लिए दलाली का काम करता था. बता दें कि दलाली की पहली किस्त के रूप में 2 लाख 26 हजार रुपये लिए जा रहे थे. अब तक की पूछताछ के दौरान सामने आया है कि जीके माधव साल 2015 से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास बतौर ओएसडी तैनात था.
सीबीआई अधिकारियों को तलाशी के दौरान उसके पास से दिल्ली सरकार का जॉब कार्ड बरामद हुआ है. उस पर भी ऑफिस ऑफ डिप्टी सीएम दिल्ली लिखा हुआ है. दिल्ली सरकार के आला अधिकारी ने बताया कि जीके माधव साल 1977 में पैदा हुआ था और साल 2000 के बाद इस नौकरी में आया था. इसके बाद साल 2015 में उसकी तैनाती डिप्टी सीएम के यहां की गई थी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि धीरज गुप्ता से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए माधव को गिरफ्तार किया गया था.
अब माधव से जानकारी ली जा रही है कि वह किसके कहने पर यह पैसा लेता था और क्या पैसे की रकम आगे भी बढ़ती थी. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि माधव के अनेक ठिकानों पर छापेमारी की गई है और अब तक वहां से नगदी समेत कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में दलाल धीरज गुप्ता को सीबीआई ने 5 तारीख की रात को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि माधव को भी आज सीबीआई की विशेष कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इस मामले में दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह चुके हैं कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी माना है कि जीके माधव उनके कार्यालय में बतौर ओएसडी तैनात था. फिलहाल सीबीआई के अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि मामले के तार कहां तक जुड़े हुए हैं?
ये भी पढ़ें-
बीएसएनल अपने इस प्लान के साथ दे रहा है अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन