एक्सप्लोरर

महिला गेमर्स ने ग्लांस स्मार्ट लॉक स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग में किया कमाल, समाज के सामने दी नई मिसाल

हमारे देश में बहुत सारी महिला गेमर्स बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और वो गेमप्ले को लाइव स्ट्रीम भी कर रही हैं.

नई दिल्ली/बैंगलोर: ऑनलाइन या मोबाइल गेमिंग ने पिछले कुछ सालों में एक लंबा सफर तय किया है. खाली वक्त में मनोरंजन के जरिये से लेकर नौकरी तक, यह सेक्टर काफी तेजी से विकसित होते हुए लगातार गुणात्मक बढ़ोतरी दर्ज कर रहा है. भारत में ई-स्पोर्ट्स सेक्टर आम भ्रांतियों को तोड़ते हुए काफी फल-फूल रहा है और मज़ेदार बात यह है और महिलाएं भी बढ़-चढ़कर इसमें सक्रियता दिखाते हुए भाग ले रही हैं.

हमारे देश में बहुत सारी महिला गेमर्स बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और वो गेमप्ले को लाइव स्ट्रीम भी कर रही हैं. हालांकि गेमिंग को मुख्यतः पुरुष-प्रधान समाज का हिस्सा माना जाता है, लेकिन इसमें जबर्दस्त ढंग से दिलचस्पी रखने वाली महिला गेमर्स अब इसे और अधिक बेहतरीन और सबको साथ लाने वाली बनती दिख रही हैं.

महिलाएं अब गेमिंग वर्ल्ड का एक जरूरी हिस्सा बन रही हैं, टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और ग्लांस (Glance), यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ा कंटेंट बनाकर आगे बढ़ रही हैं.  तो क्यों ना आप भी इस सेक्टर को करीब से जानें और उन महिला गेमर्स के बारे में जानें जो बेहद कम वक्त में गेम स्ट्रीमिंग करके ग्लांस प्लेटफॉर्म पर बड़ा नाम कमा चुकी हैं. 

हालांकि, इन महिलाओं की सक्सेस स्टोरी जानने से पहले इन्हें पहचान दिलाने वाले ग्लांस के बारे में जानना बेहद जरूरी है. दरअसल, ग्लांस हमारी दुनिया का ऐसा अनोखा प्लेटफॉर्म है, जो स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर पूरा काम करता है।. भारत और इंडोनेशिया मिलाकर दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में ग्लांस ही एक ऐसा अनूठा प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है, जो ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोंस की लॉक स्क्रीन पर यूजर को फुल एंटरटेनमेंट का डोज मुहैया कराता है.  

सबसे हैरानी की बात यह है कि ग्लांस कोई आम मोबाइल ऐप नहीं है, जिसे स्मार्टफोन पर डाउनलोड-इंस्टॉल किया और हो गया, बल्कि एक ऐसा अनूठा सॉफ्टवेयर र्है, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल प्लेटफॉर्म के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंबेड होता है. 

यह प्लेटफॉर्म यूजर की रुचि और रुझान के हिसाब से काम करता है और इसी तरह के चुनिंदा कंटेंट को सामने लाने का इकलौता और सटीक जरिया बन जाता है.  ग्लांस मनोरंजन का अपने आप में एक पूरा जरिया है. जहां यह यूजर को ताजा समाचारों से अपडेट रखता है, यह कई खेलों की झलकियां भी दिखाता है, इस पर पॉपुलर वीडियो खोजने की सुविधा है, 500 से ऊपर गेम्स टाइटल्स में से चुनाव किया जा सकता है, यूजर्स लाइव गेम टूर्नामेंट देखने के सात ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, क्रिएटर्स द्वारा स्ट्रीम किए जाने वाले लाइव शो को एंज्वॉय कर सकते हैं और बिना फोन अनलॉक किए ना जाने क्या कुछ अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं. इसका सीधा सा मतलब हर यूजर के लिए जब चाहे और जहां चाहे हर वक्त उसे एंटरटेन रखने के लिए सबसे बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म होने के दावे को साबित करना है.

सीधे शब्दों में कहें तो ग्लांस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो अपनी अन्य इकाइयों से कंटेंट लेता है. इसकी दूसरी इकाई नोस्ट्रा (Nostra) नामक एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जो भारत ही नहीं दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफॉर्म है. करीब 7.50 करोड़ मासिक यूजर्स वाले इस नोस्ट्रा प्लेटफॉर्म के जरिये 2.50 करोड़ लोग लाइव स्ट्रीमिंग देख पाते हैं.

प्रतिदिन इस प्लेटफॉर्म पर 20 गेम्स की 50 से ज्यादा लाइव स्ट्रीम करके यूजर को उनके मनमुताबिक कंटेंट मुहैया कराया जाता है. इतना ही नहीं नोस्ट्रा 500 से ज्यादा गेम्स की एक भारी-भरकम और हमेशा बढ़ने वाली लाइब्रेरी से लैस है, जिसमें हर उम्र के यूजर के लिए कुछ ना कुछ है. 

कल्याणी का कमाल
वकीलों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली पुणे की 23 वर्षीय गेमर कल्याणी (टोक्यो गेमिंग) लॉ में ही अपना करियर बना रही हैं. वर्ष 2021 में कल्याणी ग्लांस के गेमिंग प्लेटफॉर्म, नोस्ट्रा पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने वाली सबसै पहली महिला गेमर के रूप में जुड़ीं. तब से, कल्याणी ने पीछे मु़ड़कर नहीं देखा.  महज 17 साल की आयु से से दोस्तों और परिवार के साथ यूं ही गेम खेलना शुरू करने वाली कल्याणी का ये शौक जुनून में कब बदल गया, उन्हें पता ही नहीं चला. परिणामस्वरूप कल्याणी को पेशेवर गेमिंग में आने की वजह मिल गई. आलम यह है कि फिलहाल , वह रोजाना करीब नौ घंटे लाइव स्ट्रीमिंग करती हैं.  

कल्याणी के मुताबिक उन्होंने टीनेजर में गेमिंग में हाथ आजमाया और प्ले स्टेशन पर आर्केड गेम काफी खेलती थीं. कब ये गेमिंग मेरी फेवरेट हो गई, पता ही नहीं चला। कभी सोचा नहीं था कि गेमिंग को करियर के रूप में चुनूंगी. एक वक्त आया जब देश की शुरुआती महिला स्ट्रीमर्स जिया और मनष्वीवी को फॉलो करने लगी और बाकी आपके सामने है। कल्याणी को उनकी स्ट्रीमिंग में बेहतर दर्शक मिलें, ग्लांस ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है. कल्याणी की मानें तो ग्लांस के चलते 10 से ज्यादा ब्रांड्स से जुड़ गई हैं और इससे पैसे कमाने के बेहतरीन मौके मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा कहानी वाले गेम्स पसंद करने वाली कल्याणी का आजकल सबसे फेवरेट गेम ओवरवॉच 2 है. 

जबलपुर की अनन्या का जलवा
मध्य प्रदेश के जबलपुर की 21 वर्षीया गेमर अनन्या (अनन्या प्लेज) आर्मी फैमिली बैकग्राउंड से हैं. वर्ष 2022 में अपने भाई को गेमिंग में लगा देखकर शुरुआत की और बस अब जिंदगी ही जुदा हो चुकी है. अनन्या की मानें तो जब उन्होंने गेमिंग शुरू की तो फेसबुक पर फ्रीफ़ायर स्ट्रीमिंग करती थीं और कुछ ही महीनों के बाद कमाई होने लगी.

अनन्या कहती हैं कि वह काफी कंफ्यूज थीं कि इसे फुलटाइम आगे बढ़ाएं या नहीं और आखिरी में दिल की बात मान ली. बस फिर क्या था, पहला पीसी खरीदा और गेमिंग करियर शुरू. अब लगता है वो सबसे अच्छा डिसीजन था.  हर दिन छह घंटे लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली अनन्या, ग्लांस के जरिये बेहतर कमाई करने में सक्षम हैं.  ग्लांस और गेमिंग के चलते वह अपने भाई की पढ़ाई का खर्च उठा रही है.

इसके अलावा अनन्या दुनिया घूमने का अपना सपना पूरा करने के लिए भी सेविंग कर पा रही हैं और ग्लांस की सबसे श्रेष्ठ पांच महिला गेमर्स में शामिल हो चुकी हैं. घरवालों के विरोध के बावजूद अनन्या अपने दिल की सुनती रहीं और अब वह गेमिंग को फुलटाइम पेशे में बदलना चाहती हैं. फिलहाल वैलेरंड और ओवरवाच 2 गेम इनके फेवरेट हैं. 

नादिरा ने पकड़ी नई राह
21 वर्षीया नादिरा (शेरनी), छोटे से शहर हल्दिया से हैं और यहां की पहली महिला स्ट्रीमर हैं. 2017 में गेमिंग शुरू करने वाली नादिरा ने स्ट्रीमिंग 2021 में शुरू की। नादिरा ने भी अपने परिवार का जबर्दस्त विरोध झेला, लेकिन हार नहीं मानी और आखिर में अपनी फैमिली को समझाने में कामयाब रहीं. अब नादिरा हल्दिया की युवतियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. 

2022 में ग्लांस से जुड़ने के बाद काफी कम समय में ही नादिरा टॉप गेमर्स में से एक बनकर सामने आईं. इससे उन्हें पहचान पाने और पैसे कमाने में मदद मिली. अपनी नौकरी के साथ नादिरा गेमिंग में लगी रहती हैं, जहां अन्य गेमिंग प्लेटफॉर्म पर उल्टे-सीधे कमेंट्स क्रिएटर्स को कई बार परेशान कर देते हैं, ग्लांस पर ऐसा नहीं है. इस प्लेटफॉर्म की एक डेडिकेटेड टीम सभी कमेंट्स को ट्रैक-फ़िल्टर करती है. लाइव स्ट्रीमर केवल पॉजिटिव और अच्छे कमेंट्स देखें और गेमिंग पर फोकस करें, इसके लिए यह जरूरी है. फीफा है उनका फेवरेट गेम है. 

डिस्केलमर- ये आर्टिकल ग्लांस के स्पेशल अरेंजमेंट के साथ प्रकाशित किया गया है. 

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
Sun Feb 23, 9:16 am
नई दिल्ली
25.2°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 37%   हवा: WNW 11.3 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM Modi at Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर के किए दर्शन; कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे आधारशिला
PM Modi at Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर के किए दर्शन; कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे आधारशिला
‘भक्ति भाव भी मजाक बन गया है’, पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो के साथ लगाई डुबकी तो पवन सिंह ने कसा तंज
‘भक्ति भाव भी मजाक बन गया है’, पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो के साथ लगाई डुबकी तो पवन सिंह ने कसा तंज
सोनाली बेंद्रे ने पति संग संगम में लगाई डुबकी, फिर टेलीस्कोप से देखा कुंभ का खूबसूरत नजारा, देखें तस्वीरें
सोनाली बेंद्रे ने संगम में लगाई डुबकी, फिर टेलीस्कोप से देखा कुंभ का नजारा
बिहार में कांग्रेस का दिल मांगे मोर, लेकिन RJD की पकड़ नहीं हो रही कमजोर
बिहार में कांग्रेस का दिल मांगे मोर, लेकिन RJD की पकड़ नहीं हो रही कमजोर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

'मुझे उम्मीद है कि इंडिया जीतेगा…',Champions Trophy पर  Awadhesh Prasad ने किया भारत की जीत का दावा | ABP NEWSIND vs PAK Match :विराट के परफॉर्मेंस से निराश हुआ ये नन्हा फैन,वजह जानकर हो जायेंगे हैरानIND vs PAK: भारत-पाक के मैच में देश की जीत के लिए लोगों ने किया विजय यज्ञ | ABP NEWSIND vs PAK: ICC Champions Trophy के लिए Dubai में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, होगा सबसे बड़ा मुकाबला | ABP NEWS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM Modi at Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर के किए दर्शन; कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे आधारशिला
PM Modi at Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर के किए दर्शन; कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे आधारशिला
‘भक्ति भाव भी मजाक बन गया है’, पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो के साथ लगाई डुबकी तो पवन सिंह ने कसा तंज
‘भक्ति भाव भी मजाक बन गया है’, पत्नी ज्योति सिंह ने फोटो के साथ लगाई डुबकी तो पवन सिंह ने कसा तंज
सोनाली बेंद्रे ने पति संग संगम में लगाई डुबकी, फिर टेलीस्कोप से देखा कुंभ का खूबसूरत नजारा, देखें तस्वीरें
सोनाली बेंद्रे ने संगम में लगाई डुबकी, फिर टेलीस्कोप से देखा कुंभ का नजारा
बिहार में कांग्रेस का दिल मांगे मोर, लेकिन RJD की पकड़ नहीं हो रही कमजोर
बिहार में कांग्रेस का दिल मांगे मोर, लेकिन RJD की पकड़ नहीं हो रही कमजोर
IND vs PAK Dubai: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने बदली प्लेइंग 11, टीम का दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने बदली प्लेइंग 11, टीम का दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव में क्या है अंतर, किसकी कितनी होती है पॉवर?
मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव में क्या है अंतर, किसकी कितनी होती है पॉवर?
NTA ने जारी किया UGC NET 2024 का परीक्षा परिणाम! यहां देखें रिजल्ट और कट-ऑफ
NTA ने जारी किया UGC NET 2024 का परीक्षा परिणाम! यहां देखें रिजल्ट और कट-ऑफ
एक परिवार में कितने लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? जान लें काम की बात
एक परिवार में कितने लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? जान लें काम की बात
Embed widget