ग्लासगो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से इतर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और परमार्थ कार्यों के लिए प्रसिद्ध बिल गेट्स से मुलाकात की.
मोदी और अमेरिका के अरबपति उद्योगपति की बैठक गेट्स द्वारा छोटे द्वीपीय देशों में ढांचे के विकास की पहल रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (आईआरआईएस) शुरू किए जाने के बाद हुई है. गेट्स का फाउंडेशन महामारी से मुकाबले के लिए काफी काम कर रहा है.
जलवायु सम्मेलन मुख्य रूप से नवोन्मेष पर केंद्रित रहेगा- बिल गेट्स
इस बैठक का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाया. सोमवार को गेट्स ने कहा था कि इस साल संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन मुख्य रूप से नवोन्मेष पर केंद्रित रहेगा. उन्होंने आगे की राह को लेकर भरोसा भी जताया था.
गेट्स ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सीओपी-26 में दुनिया को एकसाथ लाकर विकास को तेज किया जा सकता है और स्वच्छ ऊर्जा की स्वीकार्यता को बढ़ाया जा सकता है.’’
नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से की प्रधानमंत्री ने मुलाकात
बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ग्लासगो समिट में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात कर घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 का मुकाबला करने और महामारी से उबरने के तरीकों पर चर्चा की. जुलाई में देउबा के नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है.
यह भी पढ़ें.