(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना वायरस की दवा फैबीफ्लू की कीमत में गिरावट, ग्लेनमार्क फार्मा ने दाम में की 27 फीसदी की कटौती
20 जून को दवा कंपनी ग्लेनमार्क ने एलान किया था कि भारतीय दवा नियामक से उन्हें इस फैबीफ्लू के निर्माण और बेचने की इजाजत मिल गई थी.
मुंबईः कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही टैबलेट फैबीफ्लू की कीमत में 27 फीसदी तक की कमी आई है. फैबीफ्लू बनाने वाली भारतीय दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने सोमवार 13 जुलाई को इस दवा की कीमत में कमी का ऐलान किया. कटौती के बाद एक इसकी एक टैबलेट की कीमत 75 रुपये हो गई है.
103 रुपये थी एक टैबलेट की कीमत
ग्लेनमार्क ने पिछले महीने ही कोरोना के बेहद हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए फैवीपीराविर टैबलेट लॉन्च की थी. कंपनी इसे बाजार में फैबीफ्लू नाम के साथ बेच रही है. इसकी शुरुआती कीमत 103 रुपये प्रति टैबलेट थी.
कंपनी ने सोमवार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी को बेहतर उत्पादन और कच्चे माल की उपलब्धता के साथ ही इसके भारत में ही निर्माण के कारण फायदा हुआ है और अब उसका ही लाभ देश में कोरोना के मरीजों को पहुंचाया जा रहा है.
कंपनी ने कहा कि कीमतों में कमी के कारण इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक पहुंचेगा और उन्हें ये दवा आसानी से हासिल हो सकेगी.
दवा के असर की जांच के लिए सर्विलांस कर रही कंपनी
इसके साथ ही कंपनी एक पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस भी शुरू कर रही है, जिसके तहत ऐसे एक हजार मरीजों पर निगरानी रखी जाएगी, जिन्हें ये दवा दी गई, ताकि इसके प्रभाव और सुरक्षा को लेकर ज्यादा बेहतर नतीजे मिल पाएं.
20 जून को कंपनी ने एलान किया था कि भारतीय दवा नियामक से उन्हें इस फैबीफ्लू के निर्माण और बेचने की इजाजत मिल गई थी.
कंपनी ने कहा है कि उसने भारत में मामूली और हल्के संक्रमण वाले कोविड-19 मरीजों के लिये तैयार दवा के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को भी पूरा कर लिया है. परीक्षण के परिणाम जल्द ही उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें
गुजरात: एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 879 नये मामले, अबतक राज्य में पॉजिटिव केस हुए 41,897
देश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर राहुल गांधी का सवाल- क्या भारत अच्छी स्थिति में है?